
palta track
इन पटरियों को फिलिंग कर सड़क से कुछ नीचे करने का प्रावधान है ताकि आसानी से सड़क पर चढ़ा जा सके लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार ध्यान नहीं देते।
ज्ञात हो कि वन टाइम सेटलमेंट के तहत एनएच द्वारा बनारी से मसनिया कला तक डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया जा रहा है। २६ करोड़ रुपए में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। पुटपुरा मोड़ से प्रारंभ होकर जांजगीर जिला मुख्यालय, चांपा, होते हुए मसनियाकला तक पहुंची है। पहले यह सड़क एनएच में आती थी, लेकिन अब फोनलेन बन जाने के कारण यह सड़क स्टेट हाइवे बन गया है, इसलिए अंतिम बार एनएच द्वारा इसका निर्माण कर सौंप दिया जाएगा। इन सड़कों को एनएच बना तो रहा है लेकिन बनाने के बाद सड़क किनारे दोनों ओर असीमित गहराई हो जा रही है। डेढ़ से दो फीट गहराई छोड़कर किनारे में डामरीकरण किया जा रहा है। साल दर साल सड़क पर डामरीकरण की परत चढऩे से फटपाथ से सड़क की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही है। नियमानुसार सड़क के दोनों ओर पटरियों को संबंधित विभागों को मिट्टी या मुरूम से समतल करना चाहिए ताकि विपरीत दिशा से दो वाहनों के आने पर सड़क से नीचे उतारते समय वाहन पलटने की संभावना ही न रहे। लेकिन विभागों ने सड़कें बनाने के बाद दोनों ओर को समतल करना छोड़ दिया है। जिसके कारण कई स्थानों पर एक से डेढ़ फीट गड्ढे तक हो गए हैं। गुरुवार को पुराना आरटीओ के सामने एक हादसा हुआ, हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं है। विपरीत दिशा से वाहन आने के कारण एक भूसा भरा ट्रक सड़क से नीचे उतारा तो गहरी गड्ढा होने की वजह से सड़क किनारे जाकर पलट गई। वहां पर सूना था, और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। इससे चालक की जान भी जा सकती है। इसके अलावा बाइक चालक हर रोज गिरकर हादसे के शिकार हो रहे हैं।
बन रहे अघोषित डेंजर जोन
पुलिस ने सड़क हादसों के लिए कुछ स्थानों को चिन्हांकित किया है। इन स्थानों पर सचेत होकर वाहन चलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए वहां पर बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिसमें उन क्षेत्रों में हुए हादसे व मौत तथा घायलों की जानकारी दी गई है। लेकिन सड़क किनारे बने ये गहरे गड्ढे नए डेंजर जोन बनते जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में शारदा चौक, विवेकानंद रोड, चांपा रोड में नहर के नीचे के अलावा अकलतरा रोड सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे जानलेवा गड्ढे बनते जा रहे हैं।
पटरी का है प्रावधान
नेशनल व स्टेट हाईवे में सड़क के दोनों ओर समतल करने के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर पटरी बनाने का प्रावधान होने के बाद भी ठेकेदार इसे गंभीरता से नहीं लेते। शायद यही वजह है कि पूर्व के ठेकेदारों ने दोनों ओर पटरी नहीं बनाई और सड़क की ऊंचाई बढ़ती चली गई।
वर्जन
निर्माणाधीन सड़क में अभी बहुत कुछ काम बाकी है। आगे सोल्डर में मिट्टी फिलिंग की जाएगी।
विजय साहू, इंजीनियर, एनएच
----------
Published on:
27 Jan 2023 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
