24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल स्टोर्स व घर से पकड़ा पटाखे का जखीरा, १० लाख बताई जा रही इसकी कीमत

जनरल स्टोर्स के दुकान व घर से अवैध पटाखे का जखीरा पुलिस ने जब्त की है। दोनों की कीमत १० लाख रुपए के आसपास आंकी गई है। आचार संहिता व दीपावली के पहले साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इससे अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गई।

3 min read
Google source verification
जनरल स्टोर्स व घर से पकड़ा पटाखे का जखीरा, १० लाख बताई जा रही इसकी कीमत

police girfat me aropi

पुलिस ने आचार संहिता और दीपावली के पहले अवैध रूप से पटाखों का स्टाक करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। कोतवाली अंतर्गत शहर में आबादी के बीच दुकान व घर पर बारूद वाले पटाखे छिपाकर रखने वाले दो व्यापारियों पर के खिलाफ पहली कार्रवाई की गई है। दोनों के पास से ९ लाख ९० हजार रुपए के अवैध रूप से रखे पटाखे जब्त किए गए हैं। यह स्थिति तो शहर के कई हिस्से समेत घनी आबादी वाले कई इलाके में कैपिसिटी से ज्यादा बारूद वाले पटाखों का स्टाक है। पुलिस इन जगहों पर छापा नहीं मार रही।
शहर की कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने बताया कि उसे मुखबीर से सूचना मिली थी कि शुभम बेकरी अपने घर के पीछे बने गोडाउन में भारी मात्रा में अवैध रूप से फटाखा छुपाकर रखा है। साइबर सेल और कोतवाली की टीम को छापेमारी के लिए पहुंची। छापे के दौरान बेकरी में शुभम बेकरी में फटाखा नहीं मिला। शुभम बेकरी का संचालक किशोर खत्री ने टीम से कहा कि यहां पटाखा नहीं है। चाहे तो पूरा दुकान देख सकते है। इस पर टीम को बेकरी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम उसके घर दबिश दी। जहां भारी मात्रा में छिपाकर रखे अवैध महंगा फटाके पाए गए। विस्फोटक सामग्री बेचे जाने के दस्तावेज की मांग किए जाने पर किशोर ने पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। न ही इतनी मात्रा में फटाके बेचे जाने का लाइसेंस उसके पास मिला। बिना लायसेंस भारी मात्रा में अवैध रूप से फटाके रखने एवं विस्फोटक अधिनियम का उल्लंधन करने पर कार्रवाई की गई। इसके पास २९ कार्टून से २ लाख ४० हजार रुपए का फटाखा जब्त किया गया। इसी तरह नेताजी चौक के पास लक्ष्मी बैंगल्स व जनरल स्टोर्स के दुकान में दबिश दी गई। जहां बड़ी मात्रा में फस्र्ट फ्लोर में अवैध पटाखा डंप कर रखा था। टीम को आसानी से यह पटाखा का जखीरा मिला। इसके अलावा अन्य जगह पटाखा रखने की बात कही, जिस पर संचालक निर्मल गुरूनानी द्वारा अन्य जगह नहीं होने की बात कही। इसी दौरान साइबर सेल प्रभारी द्वारा सीढ़ी के नीचे बड़ा वाला आलमारी में फिर बड़ी मात्रा में पटाखा मिला। विस्फोटक सामग्री बेचे जाने के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। न ही इतनी मात्रा में फटाके बेचे जाने का लाइसेंस उसके पास मिला। बिना लायसेंस भारी मात्रा में अवैध रूप से फटाके रखने एवं विस्फोटक अधिनियम का उल्लंधन करने पर कार्रवाई की गई। साथ ही दस्तावेज होने पर थाने में आकर दिखाने की बात कही गई। जनरल स्टोर्स लक्ष्मी बैगल्स में ५८ लाख कार्टून पटाखा जब्त किया गया। जिसकी कीमत ७ लाख ५० हजार रुपए है। दोनों मिलाकर कुल ९ लाख ९० हजार रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया गया। निर्मल गुरूनानी वार्ड १६ व किशोर खत्री अकलतरा रोड जांजगीर निवासी के खिलाफ धारा ९ (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।
शहर के बीच में डंप हो रहा बारूद
नियम के अनुसार अगर आपके पास सारे दस्तावेज भी पटाखा का मौजूद है। इसके बावजूद आप शहर के बीच में दुकान या घर में बड़ी मात्रा में पटाखा डंप नहीं कर सकते है। इसके लिए शहर के बाहर गोदाम बनाकर डंप करना है। इसके बावजूद शहर कचहरी चौक, नैला रोड सहित अन्य जगह बड़ी मात्रा में पटाखा डंप किया गया है। हालांकि शहर में पूरे दिन चले अवैध पटाखा की कार्रवाई पर अन्य कारोबारियों पर हड़कंप मच गया। वे अब सतर्क हो गए। पटाखा को कहीं अन्य जगह रखने की तैयारी भी कर रहे है।
एफएसटी टीम ने जांच के दौरान 10 लाख से अधिक राशि किए जब्त
विधानसभा निर्वाचन के दौरा एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जांच की जा रही है। एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हथनेवरा चौक में वाहनों का जांच के दौरान गाड़ी में एफएसटी दल क्रमांक 28 द्वारा हथनेवरा फोरलेन के पास जांच के दौरान कार में 10 लाख 5 हजार 700 रुपए राशि पाए जाने पर पूछताछ किया गया। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण उक्त राशि जब्त कर थाना चांपा के सुपुर्द कर कार्रवाई की गई।
शिवरीनारायण में ३५ लाख का अवैध फटाखा किया था जब्त
दीपावली आते ही लोग अवैध फटाखा डंप करना शुरू कर दिए है। इसके लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी नहीं समझ रहे। वर्तमान में आचार संहित के मद्दनेजर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को शिवरीनारायण तुष्मा रोड में ३५ लाख रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया गया था।