
ग्रामीण बैंक में चोरी, ताला तोड़कर कम्प्यूटर, बायोमेट्रिक मशीन समेत इतने हजार की चोरी, पढि़ए खबर...
पकरिया. मुलमुला थाना के नरियरा में बीते रात फिर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर ग्रामीण बैंक में घुसकर चोरी को अंजाम दिया गया। बैंक कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि शाखा प्रबंधक के टेबल पर रखा हुआ मॉनिटर कीबोर्ड माउस डिवाइस बायोमेट्रिक मशीन समेत तकरीबन 11 हजार की चोरी होना बताया जा रहा है।
साथ ही चोरो के द्वारा लॉकर रूम को भी निशाना बनाया गया जहां लॉकर के किनारे हिस्से को काटा गया साथ ही लॉकर रूम के अलमारी में रखा फाइल नीचे जमीन पर बिखरा पड़ा था। बैंक कर्मचारियों का कहना पैसा निकाले है या नही अभी स्प्ष्ट नही हो पा रहा है।
ज्ञात हो की अज्ञात चोरों के द्वारा नरियरा ग्रामीण बैंक में बीते 27 जुलाई की रात को लगभग 65 हजार की सामान चोरी किया था इधर चोरी की घटना सुनते ही सुबह 7 बजे करीब जिले के पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने नरियरा ग्रामीण बैंक पहुँच कर चोरी की घटना स्थल पर जाकर खुद निरीक्षण किया साथ ही मुलमुला थाना प्रभारी को सरगर्मी से चोरो की खोजबीन जाँच पड़ताल करने को निर्देशित किया गया ।
Read More : Employee News : ...तो पामगढ़ ब्लॉक के 61413 बच्चों को नहीं लग पाएगा कोई भी टीका, पढि़ए खबर...
इतना ही नही यहाँ अज्ञात चोरों के द्वारा पहले स्वास्थकर्मी महिला के घर फिर स्कूल पर बैंक पर भी चोरी हुआ लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। इधर घटना के जाँच के लिए जिले के फिंगर एक्सपर्ट क्राइम ब्रांच की टीम साथ ही मौके पर अकलतरा मुलमुला थाना प्रभारी स्टॉफ सहित उपस्थित थे।
Updated on:
02 Aug 2018 05:13 pm
Published on:
02 Aug 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
