
बैंकों का शटर नहीं खुलने से इतने करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित, एसबीआई के चीफ मैनेजर ने क्या कहा, पढि़ए खबर...
जांजगीर-चांपा. वेतन विसंगतियों को लेकर देश भर में शुक्रवार को समूचे बैंक कर्मियों की हड़ताल थी। शुक्रवार को बैंक के शटर नहीं खुले। जिले में १२२ राष्ट्रीयकृत बैंक संचालित हैं जहां शटर नहीं खुल पाए। बैंक के शटर नहीं खुलने से जिले में तकरीबन २५ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। खासकर एसबीआई में सबसे अधिक १५ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। बैंक बंद होने से लोगों का काम नहीं हो सका। कारोबारी के लिए लोग भटकते रहे।
तयशुदा कार्यक्रम के तहत देश भर में शुक्रवार को राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। बैंक कर्मचारी वेतन विसंगति की मांग को लेकर हड़ताल कर दिया। एसबीआई के चीफ मैनेजर स्वेता प्रिया ने बताया कि वेतन समझौता वर्ष २०१७ का अब तक पालन नहीं किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किए जाने का विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। बैंक बंद होने से एक ओर लोगों की बैंकिंग नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर लोगों का चालान, बैंक ड्राफ्ट सहित अन्य कार्य नहीं हो पाए।
लोगों को बैंकिंग के लिए दिन भर भटकना पड़ा। खासकर उन लोगों को दिक्कतें हुई जिन्हें बैंक बंद होने की सूचना नहीं मिल पाई थी। बताया जा रहा है कि स्टेट बंैक ऑफ इंडिया की जिले में १८ शाखाएं संचालित है। जहां तकरीबन १० करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी ओर अन्य बैंकों के १५ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। जिले में ग्रामीण बैंक मिलाकर सभी बैंकों के १२२ शाखाएं संचालित हो रही है। जहां शुक्रवार को सभी बैंक बंद रहे। जिसके चलते कारोबारी प्रभावित हुआ।
किसानों को ज्यादा परेशानी हुई
इन दिनों किसान सोसायटी में धान की बिक्री कर रहे हैं। जिन्हें हर रोज पैसे के लिए बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है। शुक्रवार को धान बिक्री का पैसा लेने किसान जिला शहकारी केंद्रीय बैंक पहुंचे थे। लेकिन बैंक बंद होने से किसानों को भटकना पड़ा। जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की १२ शाखाएं हैं। इसके अलावा इस बैंक की आधा दर्जन उप शाखाएं भी हैं जहां बैंक बंद थे।
Published on:
22 Dec 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
