10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर व ऊपर बैठकर छात्रों का स्टंट

ट्रैफिक नियमों को धता बता छात्राओं के खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्र काफिले की शक्ल में कई बाइक व कारों में कार की खिड़कियों से निकल निकलकर स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में दबंगई दिखाने के लिए रौब जमाने वाला गाना डाल इंस्टाग्राम पर रील भी शेयर किया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर व ऊपर बैठकर छात्रों का स्टंट

stant karate chhatr

शहर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल क्रमांक १ में कुछ दिन पूर्व फेयरवेल कार्यक्रम था। कार्यक्रम के पहले विद्यार्थियों द्वारा चार पहिया वाहनों में खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र कार से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं। छात्र स्कूल के सामने कार व बाइक के काफिले के साथ पहुंचे। इसी दौरान पहले व्यस्ततम सड़क विवेकानंद मार्ग में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर व कार के ऊपर बैठकर खतरनाक स्टंट करते स्कूल परिसर पहुंचे। इसके बाद भी अमीर बाप के बिगड़े हुए औलाद शांत नहीं हुए। कार से आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में आधे घंटे तक खतरनाकर स्टंट किया गया। कार के ऊपर में छात्र बैठे रहे, इसके बाद को खतरनाक स्टंट करते हुए पीछे और आगे कर स्पीड में करते हुए मोड़े जा रहे थे। यहीं मामला शांत नहीं हुआ। इन सब का बकायदा वीडियो बनाया गया। रौब जमाने के लिए दबंगई वाला गाना के साथ इंस्टाग्राम में रील शेयर भी किया गया। इसके बाद अन्य सोशल मीडिया में छात्रों का यह खतरनाक स्टंट वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसकी जानकारी यातायात प्रभारी व एसपी को दिया गया। फिर मंगलवार को पुलिस ने मामले में सभी नाबालिगों को परिजनों के सामने जमकर फटकार लगाई। सभी स्टंटबाज नाबालिगों को परिजनों के साथ तलब किया गया था। सभी को फटकार लगाई गई है और साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने चेतावनी भी दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


लर्निंग कार में छात्र कर रहे थे स्टंट


पुलिस ने स्टंट करने वाले चार कार को जब्त कर थाने में ले आया है। इसमें से सभी कार के पीछे एल लिखा हुआ है। इसका मतलब सभी कार लर्निंग में है। लर्निंग वाले कार में नाबालिग आखिर इस प्रकार का खतरनाक स्टंट कैसे कर सकते है। इससे स्पष्ट है कि यह कार के पीछे लिखा हुआ लर्निंग केवल दिखावा है।


पुलिस कर रही कार्रवाई, लेकिन नाबालिगों में डर नहीं


पिछले कुछ दिनों से नाबालिगों के आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के मामले बढ़ गए हैं। हालांकि पुलिस भी नाबालिगों के अपराध के संबंध में सख्त दिख रही है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद नाबालिगों द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। प्रेशर हार्न, तेज स्पीड में फर्राटे भरते रहते है।