8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाना प्रहरी को पड़ा महंगा, जेलर ने किया प्रहरी को निलंबित

जेल के बाहर अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाना प्रहरी कोमहंगा पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जेलर ने प्रहरी अरविंद पांडेय को निलंबित कर दिया है। जेलर की इस कार्रवाई को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रहरी का आरोप है कि पुराना मुन्नस निकालने की नीयत से मुझपर इस तरह की एकतरफा कार्रवाई की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाना प्रहरी को पड़ा महंगा, जेलर ने किया प्रहरी को निलंबित

अपराधियों के साथ फोटो खिंचवाना प्रहरी को पड़ा महंगा, जेलर ने किया प्रहरी को निलंबित

गौरतलब है कि शनिवार को प्रहरी अरविंद पांडेय ने जेल से कुछ आदतन अपराधियों के छूटने के बाद जेल के बाहर फोटो खिंचवा रहा था। साथ ही किसी अपराधी के छूटने के बाद वह उनके जश्न में शामिल भी था। जो घोर लापरवाही व शासन के नियमों के विरूद्ध है। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रहरी ने अपराधियों को जेल में संरक्षण दिया रहा होगा। इसके चलते अपराधी के छूटने के बाद वह उनके जश्न में शामिल रहा। प्रहरी अरविंद पांडेय की तस्वीर को जेलर जेएल मेश्राम ने गंभीरता से लिया और उक्त फोटो को बिलासपुर स्थित जेल अधीक्षक को भेज दिया और प्रहरी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। जेल विभाग के उच्च अफसरों ने इसे घोर लापरवाही के श्रेणी में लेते हुए प्रहरी अरविंद पांडेय को तत्काली प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


पुरानी रंजिश का नतीजा


दरअसल, सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले जिला जेल में दो दो जेलरों की पोस्टिंग हो गई थी। जेएल मेश्राम के अलावा डीडी टोंडर दोनों अफसर जेल में जेलर की भूमिका अदा कर रहे थे। दोनों जेलरों ने अपने अपने अलग अलग चेंबर बना लिया था। दोनों के बीच आपसी खींचतान हो रही थी। इसके बाद डीडी डोंटर लंबी छुट्टी पर चले गए। गुटबाजी के दौर में प्रहरी अरविंद पांडेय जेलर डीडी टोंडर के खास माने जाते थे। जिसका जेलर मेश्राम को मलाल था। डीडी टोंडर जैसे ही छुट्टी पर गए मेश्राम ने प्रहरी की गल्ती निकालकर ऊपर में शिकायत कर दिए। नतीजतन प्रहरी अरविंद पांडेय को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ गया।

प्रहरी अरविंद पांडेय जेल के बाहर आदतन बदमाशों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। यह जेल के प्रोटोकाल के विपरीत है। उनकी शिकायत बिलासपुर में की गई। इसके बाद उसे निलंबित किया गया।
- जेएल मेश्राम, जेलर जिला जेल जांजगीर