
साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया
जांजगीर-चांपा. कोरबा रोड चांपा में सिवनी मोड़ के पास मंलगवार की दोपहर ढाई बजे खेत में एक युवक की लाश मिली। शव से कुछ ही दूरी पर एक साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा कोथारी का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
चांपा थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि कोरबा रोड सिवनी मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी हुई मिली। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन लाश पानी में होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर पता चला कि मृतक उरगा क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी वनस्पति यादव का है। पुलिस ने उसके परिजनों को फोन पर सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
शव को घसीट कर लाया गया खेत में!
घटना स्थल पर पुलिस को एक व्यक्ति का पहचान पत्र मिला है। जिसमें युवक कमरीद निवासी बताया जा रहा है। घटना स्थल में पुलिस को यह भी सुराग मिला है कि शव को घसीटते हुए खेत में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया है। इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Published on:
17 Oct 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
