31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में मिला युवक का शव, संदिग्ध परिस्थितियों से हत्या का है शक

साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया

2 min read
Google source verification
साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया

साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया

जांजगीर-चांपा. कोरबा रोड चांपा में सिवनी मोड़ के पास मंलगवार की दोपहर ढाई बजे खेत में एक युवक की लाश मिली। शव से कुछ ही दूरी पर एक साइकिल और आईडी कार्ड भी बरामद किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा कोथारी का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।

Read more : शौचालय की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जिला पंचायत का घेराव


चांपा थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि कोरबा रोड सिवनी मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी हुई मिली। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन लाश पानी में होने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर पता चला कि मृतक उरगा क्षेत्र के ग्राम नवापारा निवासी वनस्पति यादव का है। पुलिस ने उसके परिजनों को फोन पर सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Read more : Video- टिकट से पहले भावी प्रत्याशी पहुंची जनसंपर्क करने, महिला मतदाता ने सुनाई खरी-खोटी


शव को घसीट कर लाया गया खेत में!
घटना स्थल पर पुलिस को एक व्यक्ति का पहचान पत्र मिला है। जिसमें युवक कमरीद निवासी बताया जा रहा है। घटना स्थल में पुलिस को यह भी सुराग मिला है कि शव को घसीटते हुए खेत में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया है। इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।