30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरापुटू की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जिले का पहला मशरूम बिक्री केंद्र का उद्घाटन आज करेंगे कलेक्टर

Mushroom farming : कृषि क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी हो। इसके लिए किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिले। इसको लेकर जिले के प्रगतिशील किसानों ने जिला मुख्यालय में पहली बार मशरूम बिक्री केंद्र खोलने की योजना बनाई है। केंद्र का उदघाटन शनिवार 13 जुलाई को शाम 4 बजे कलेक्टर जेपी पाठक करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
पैरापुटू की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जिले का पहला मशरूम बिक्री केंद्र का उद्घाटन आज करेंगे कलेक्टर

पैरापुटू की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जिले का पहला मशरूम बिक्री केंद्र का उद्घाटन आज करेंगे कलेक्टर

बहेराडीह. जिले में 20 सालों से मशरूम की पैदावार करने तथा आरसेटी में किसानों को प्रशिक्षण देने वाले बहेरडीह गांव के कृषक मित्र दीनदयाल यादव ने बताया कि कृषि अवशेष को खेतो में जलाने के बजाय उससे बारहमासी मशरूम की पैदावार करने के साथ ही पशु चारा में इस्तेमाल करने और जैविक खाद बनाने के लिए कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जिले के किसानों को जागरूक किया गया है। किसान आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मशरूम की बृहद मात्रा में उत्पादन कर रहे हैं। उनके उत्पाद की सही मूल्य मिले। इसके लिए जिला मुख्यालय मे किसानों के सहयोग से मशरूम विक्रय केंद्र खोला जा रहा है।

Read More : नहीं हो सकी जिले की 18 सौ आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई धुंआमुक्त, बच्चे परेशान पढ़िए पूरी खबर...

जहां किसानों के उत्पाद की दैनिक बाजार मूल्य पर बिक्री होगी। जिले के मशरूम उत्पादक किसानों ने बताया कि जिला मुख्यालय में मशरूम विक्रय केंद्र खुलने से एक ओर जहां लोगों को आसानी से रोज पैरा पुटू उपलब्ध होगा। वही इस उत्पाद का अच्छा कीमत भी मिलेगी। इस दौरान एसपी पारुल माथुर कृषि विभाग के उप संचालक एमआर तिग्गा, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक केडी महंत, प्रगतिशील किसान रामप्रकाश केशरवानी, ब्यास कश्यप, जे बसवराज समेत किसान उपस्थित रहेंगे।