21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का कान्सेप्ट हुआ फेल

मिशन क्लीन सिटी में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का कान्सेप्ट फेल हो चुका है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ी में घरों से लोग गीला-सूखा कचरा को साथ ही डाल दे रहे हैं। क्योंकि लोगों के पास डस्टबिन ही नहीं है। शहर में छह-सात पहले हरे और रंगे के दो डस्टबिन बांटे गए थे जो अब टूट-फूट गए या खराब हो गए। ऐसे में लोगों में गीले और सूखे कचरा अलग-अलग देने की आदत भी छूट गई है।

2 min read
Google source verification
गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का कान्सेप्ट हुआ फेल

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाने का कान्सेप्ट हुआ फेल

जांजगीर-चांपा. मिशन क्लीन सिटी की जब शुरूआत हुई तो जिला मुख्यालय जांजगीर में करीब 9 हजार घरों में 18 हजार डस्टबिन बांटे गए थे। गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग उठाने की मंशा से एक घर में दो डिस्टबिन दिए गए थे। इसमें एक हरा और दूसरा नीले रंग का था। एक डस्टबिन की कीमत 114 रुपए के करीब थी। इस हिसाब से 18 हजार डस्टबिन के लिए 20 लाख 42 हजार रुपए खर्च किए गए मगर इसके बाद भी मिशन क्लीन सिटी का सपना अब तक साकार नहीं हुआ। क्योंकि डोर डू डोर कचरा कलेक्शन की शुरूआत हुए सात साल से ज्यादा हो गए मगर आज भी कचरा कलेक्शन करने वाली महिला समूह को गीला और सूखा कचरा एक साथ एक ही डिब्बे में थमा दे रहे हैं या कचरा गाड़ी में डाल देते हैं। इसके कारण महिला समूहों को इन कचरों में से खुद ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना पड़ता है।
गीला और सूखा कचरा क्या है, नहीं जानते लोग
गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं मिलने की पीछे वजह लोगों में जानकारी का अभाव है। जिस समय घरों में यह डस्टबिन बांटे जा रहे थे तब अधिकारियों ने दावा किया था कि महिला समूह द्वारा डस्टबिन देते समय लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें एक डस्टबिन में गीला और दूसरे में सूखा कचरा रखना होगा। मगर हकीकत यह है कि आज भी अधिकांश लोगों को यह भी पता नहीं है कि घर से जो कचरा निकल रहा है उसमें कौन सा गीला कचरा है और कौन सा सूखा। दूसरी ओर जानकार लोगों में भी जागरूकता की कमी है। झंझट से बचने एक ही डिब्बे में सब कचरा डाल दे रहे हैं।
गीला और सूखा कचरा क्यों उठाना था अलग-अलग
गीला और सूखा कचरा उठाने के पीछे शासन की मंशा कचरे से पालिका की आय बढ़ाने की थी। गीले कचरे को कम्पोस्ट कर जैविक खाद बनाना था। वहीं सूखे कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए बेचना था। मगर धरातल में अब इसके लिए महिला समूहों को भारी परेशानी हो रही है और शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। दूसरी ओर गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग करने के लिए शहर सरकार आज तक एसएलआरएम सेंटर को भी तैयार नहीं करा पाई।