
लिंक रोड में आए दिन जाम बना अब आम
जांजगीर-चांपा. दोनों ओर दुकानें होने और पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से सड़कों पर वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। ऊपर से बीच रोड पर ही ट्रक जैसे बड़े वाहनों को छोड़कर दुकानों में माल-अनलोडिंग की जाती है जिसके कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है जाम लग जाता है। आए दिन इस तरह का नजारा लिंक रोड में देखने को मिल जाता है।
गौरतलब है कि लिंक रोड में अब लगातार प्रतिष्ठानें खुलती जा रही है। इसी मार्ग में शहर के कई प्रमुख स्कूल भी है। इसके अलावा बैंक, निजी कार्यालय भी खुल गए हैं। जिसके चलते दिनभर मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। खासकर सुबह के समय यह ट्रैफिक दबाव और बढ़ जाता है। स्कूल छूटने के बाद सड़क पर भीड़ लग जाती है। इसके अलावा आजकल सड़कों पर ही बड़े वाहनों को खड़ा कर सामान लोडिंग-अनलोडिंग किया जाता है जिसके बाद तो ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है। जाम में लोग फंस जाते हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे वाहनों और प्रतिष्ठानों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही। ट्रैफिक और पुलिस के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। जिससे सड़कों पर ही वाहन खड़ी कर लोडिंग-अनलोडिंग का काम खुलेआम कराया जा रहा है।
शहर में पॉर्किंग बड़ी समस्या
इसी तरह नैला रेलवे स्टेशन रोड में भी अधिकांश दुकानों के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। दुकानों के सामने ही बाइक और वाहन सड़कों पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। पार्किंग को लेकर न तो पालिका के द्वारा कोई ठोस प्लान बनाया जाता है और न ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोई उपाय निकाला जाता है। सड़क पर इस तरह वाहन खड़ी करने वालों पर जब कार्रवाई होती है तब कुछ दिन ही इसका असर देखने को मिलता है, इसके बाद स्थिति फिर जस की तरह हो जाती है।
Published on:
27 Jan 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
