6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्यमी को कभी अवसर नहीं गवाना चाहिए : प्रो. पल्टा

कायर्क्रम में विशेषज्ञों ने दी उद्यमियों को सीख

less than 1 minute read
Google source verification
उद्यमी को कभी अवसर नहीं गवाना चाहिए : प्रो. पल्टा

उद्यमी को कभी अवसर नहीं गवाना चाहिए : प्रो. पल्टा

रायपुर. पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, उद्यमिता विकास संस्थान गांधीनगर गुजरात व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी भारत सरकार नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ औद्योगिक तकनीकी परामार्श केंद्र और अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान के तत्वावधान में फैकेल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन इंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यायालय के इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के अध्ययन शाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति प्रो. अरुणा पल्टा उपस्थित रहीं। प्रो. पल्टा ने अपने उद्बोधन में अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे 1990 के दशक में जब यह प्रोगाम शुरू हुआ और उन्होने अपना फैकेल्टी ग्रुप बनाया था। इसके बाद उन्होंने विभिन्न कॉलेजों में जाकर छात्रों को उद्यमिता, कौशल, असफलता के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि एक उद्यमी को कभी अवसर नहीं गवाना चाहिए और असफलता से बिना घबराये सफलता की सीढ़ी बनानी चाहिए। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रो. केएल वर्मा, कुलपति पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने की। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट पर अपनी बात रखी। कार्यशाला में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पाण्डे, सिटकॉन के राज्य प्रमुख पीके निमोनकर, कार्यशाला के समन्वयक प्रो. संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे।