18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमओ कार्यालय में झूलता ताला देख नए सीएमओ ने दूसरे कमरे में दी ड्यूटी

नगर पालिका में काफी गहमा-गहमी

2 min read
Google source verification
नगर पालिका में काफी गहमा-गहमी

नगर पालिका में काफी गहमा-गहमी

जांजगीर-चांपा. नगर पालिका चांपा का चार्ज लेने पहुंचे नए सीएमओ सीके श्रीवास्तव को तत्कालीन सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो दो दिन बाद चार्ज देना चाहतीं हैं।

इस बात से नगर पालिका में काफी गहमा-गहमी रही। दोपहर करीब तीन बजे जब नए सीएमओ चार्ज लेने पहुंचे तो उन्होंने चार्ज नहीं दिया। नए सीएमओ को अध्यक्ष के कमरे में बैठकर ड्यूटी करनी पड़ी। नए सीएमओ के मुताबिकए नपा के कर्मचारी को दो बार तत्कालीन सीएमओ के पास रूम की चाबी व नपा की पंजी को लेने भेजा, लेकिन उन्होंने न चाबी दी और न ही पंजी।


नगर पालिका चांपा की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो का तबादला तुमगांव नगर पंचायत में हुआ है। बाराद्वार के सीएमओ सीके श्रीवास्तव को नया सीएमओ बनाकर यहां भेजा गया है। सीके श्रीवास्तव शनिवार को अपना पदभार ग्रहण करने वाले थे,

लेकिन सीएमओ टोप्पो ने उन्हें 31 मई को चार्ज देने की बात कही। इस पर श्रीवास्तव ने सोमवार को हर हाल में चार्ज लेने की बात कही थी। श्रीवास्तव सोमवार को जब चार्ज लेने पहुंचे तो सीएमओ टोप्पो अपने कार्यालय में थीं। श्रीवास्तव ने एकतरफा चार्ज तो ले लिया,

लेकिन ज्योत्सना टोप्पो बिना किसी बताए कार्यालय में ताला लगाकर चली गईं। इससे सीएमओ श्रीवास्तव ने नपा अध्यक्ष के कमरे में बैठकर अपनी ड्यूटी दी। तबादला आदेश जारी होने के कई दिन बाद भी कुर्सी नहीं छोडऩे को लेकर सोमवार को नगर पालिका का माहौल गरम रहा। नपा अध्यक्ष के मुताबिक कर्मचारी को दो बार टोप्पो के पास चॉबी व नपा की पंजी लेने भेजा गया,

लेकिन उन्होंने चाबी और पंजी कर्मचारी के हवाले नहीं किया। बता दें कि सीएमओ कमरे की एक चॉबी नपा के चौकीदार के पास रहती है। बताया जा रहा है कि सीएमओ टोप्पो उसेस चाबी मांग कर अपने साथ ले गईं।


नए सीएमओ लेट से आए

नए सीएमओ लेट से आए वो लगभग साढ़े तीन बजे आए थे। चूंकि फाइनेस का मामला है। इसलिए केस बुक अकाउंट तैयार करा रहे थे। आज स्थापना वाला बाबू छुट्टी पर हैं। यही बात उनसे भी कहा गया। साढ़े पांच बजे तक मैं आफिस में थी। कल स्थापना के बाबू के आने पर चार्ज दे दिया जाएगा।
-ज्योत्सना टोप्पो, तत्कालीन सीएमओ नपा चांपा