
कोतवाली से सटे ग्राम सुकली में देर रात हुई हत्या की वारदात
जांजगीर-चांपा. कोतवाली थानांतर्गत ग्राम सुकली में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने पुरानी रंजिश पर शराब की नशे में छत्रपाल पिता मोटूलाल दर्वेश (३५) को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया था। देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है।
कोतवाली में बिठाकर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं शनिवार की सुबह पुलिस ने तालाब से शव को निकाला और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल इस घटना से रात को गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों का दशहरा मातम के बीच गुजरा और शनिवार की सुबह भी गांव में मातम का माहौल था। लोगों की जुबां से कुछ निकल नहीं रहा था। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने गांव में बल की व्यवस्था कर दी है।
कोतवाली टीआई कौशिल्या साहू ने बताया कि ग्राम सुकली निवासी छत्रपाल सिंह दर्वेश (सूर्यवंशी) पिता मोटू लाल का गांव के ही एक युवक से जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थी। पुलिस के मुताबिक दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं। रंजिश के बाद दोनों की आए दिन विवाद होते रहता था। हर बार की तरह शुक्रवार की रात को गांव में दशहरा उत्सव देखने के बाद दोनों शराब की नशे में थे
और आपस में उलझ गए। देखते ही देखते दोनों आपस में जमकर मारपीट हुई और एक युवक ने छत्रपाल के सिर में पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब के पानी में छोड़ आया। कुछ लोगों ने रात को ही इस आशय की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाली पुलिस की टीम रात को सुकली गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। चूंकि रात हो जाने के कारण पंचनामा की कार्रवाई के लिए सुबह होने की प्रतीक्षा की गई। शनिवार को पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
संदेही कुछ बताने राजी नहीं हो रहा है। लगातार चार घंटे पूछताछ के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे में नहीं पहुंची है। पुलिस संदेही का नाम भी अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। कोतवाली टीआई कौशिल्य साहू का कहना है शाम तक मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३०२ का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
20 Oct 2018 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
