
जांजगीर-नवागढ़. सरकार एक तरफ गरीबों को सस्ता राशन दिलाने के लिए तरह-तरह नियम बना रही है। डिजिटल व ऑनलाइन व्यवस्था कर रही है, ताकि सही हितग्राही को समय पर उसका राशन मिल सके। इसके ठीक उलट जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत उदयभाठा ग्रामपंचायत के आश्रित ग्राम पथर्रा में ऐसी भी सरकारी राशन दुकान चल रही है, जिसके संचालक ने पिछले तीन माह से गरीबों को चावल ही नहीं बांटा और पूरा का पूरा चावल हजम कर गया। इस मामले की जांच सहायक खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा ने की, लेकिन उन्हें कोई कमी नहीं नजर नहीं आ रही है।
पथर्रा में संचालित राशन दुकान से ग्रामीणों को बीते अगस्त सितम्बर और अक्टूबर माह सहित तीन माह से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक दबंगई के साथ उनका हक मार रहा है। उसके द्वारा राशन का गबन किया गया, शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर जांच में पहुंची, उन्हें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी मिली। ग्रामीणों का आरोप है कि सहायक खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा दुकान संचालक से सांठ-गांठ कर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं।
उनका कहना है कि दो दिन के अंदर चावल वितरित करने को कहा गया है, लेकिन अब तक चावल नहीं बांटा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्यान वितरण को लेकर दुकान संचालक द्वारा हमेशा लापरवाही की जाती है। समय पर दुकान नहीं खोली जाती, हितग्राहियों को कम चावल देकर पूरा आवंटन दिखाया जाता है। संचालक द्वारा इस तरह की जा रही इस तरह की गड़बड़ी की जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही न होना इस बात को दर्शाता है कि निश्चित यह सब कार्य उनकी सहमति व मिली भगत से हो रहा है। इस मनमानी से ग्रामीण इतने रोष में है कि उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द राशन वितरण नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए
बाध्य होंगे।
राशन वितरण को लेकर भवन की समस्या
ग्राम पंचायत उदयभाठा में खाद्यान वितरण करने के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए भवन की समस्या बनी हुई है। राशन वितरण के लिए भवन न होने से सामुदायिक भवन में वितरण किया जा रहा है। समस्या से अवगत होने के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
कलेक्टर को दी गलत जानकारी
हद तो यह है कि सहायक खाद्य अधिकारी ने कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन तक को गलत जानकारी दी है। कलेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी हितग्राहियों को राशन बंट गया है, लेकिन जब ऐसा नहीं होने की शिकायत की गई तो उन्होंने मामले में जांच की बात कही और कहा कि जिसे भी राशन नहीं मिला वह उनसे मिले वह उसे राशन दिलवाएंगे।
Published on:
26 Oct 2017 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
