
जिला मुख्यालय की सड़क गांवों की सड़क से भी बदतर हो चुकी है। खासकर जिला मुख्यालय के भीतर विवेकानंद मार्ग व अकलतरा रोड की हालत और बदतर हो चुकी है।
जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय की सड़क गांवों की सड़क से भी बदतर हो चुकी है। खासकर जिला मुख्यालय के भीतर विवेकानंद मार्ग व अकलतरा रोड की हालत और बदतर हो चुकी है।
खराब सड़क के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। दिलचस्प बात यह है कि बदहाल सड़क में उड़ रही धूल को देखकर पानी की तराई कर किसी तरह लाज बचा रहे हैं। सड़कों की मरम्मत करने के बजाए उसमें सुबह शाम पानी की तराई कर लोगों की आंख में धूल झोंका जा रहा है।
जिला मुख्यालय की सड़क बद से बदतर हो चुकी है। बारिश के पानी के कारण सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भर जाता है। इससे सड़क पर आवागमन जान जोखिम भरा रहता है। सड़क पर पानी भरे होने से आए दिन दुर्घटना हो रही है।
गड्ढों में पानी भरे होने से लोगों को अंदाजा नहीं होता। वे गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। एसबीआई बैंक के सामने तो स्थिति और बदतर हो चुकी है। एसबीआई के सामने तीन-चार फिट का गड्ढा होने से हर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
बीच में इन्हीं गड्ढों में गिट्टी मुरूम डालकर थूक पालिस किया गया था। इसके बाद बारिश में गिट्टी मुरूम धुल गई। मुख्या मंत्री के आगमन के समय किसी तरह मुरूम पाटकर सड़क की मरम्मत कराई गई थी।
अब मुरूम से धूल का गुबार छा रहा है तब उसमें नगरपालिका के टैंकरों द्वारा पानी की तराई की जा रही है। इससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल रही है।
इसी तरह अकलतरा रोड की सड़कें बेहद खराब है। बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे आवागमन करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। इसी तरह खोखसा फाटक रोड की सड़क लोगों के लिए जोखिम भरा है। रेलवे स्टेशन से लेकर कन्हाईबंद रोड व सरखों रोड की हालत और बदतर हो चुकी है। तकरीबन एक किलोमीटर की सड़क नारकीय है। इस सड़क में आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
जिम्मेदारों को नहीं सरोकार- सड़क की बदहाली को लेकर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है। सड़क की बदहाली पर न तो जिला मुख्यालय की सांसद को कोई सरोकार है और नही कलक्टर ने सुध ली है। सड़क की बदहाली से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। क्योंकि उन्हें एसी कार से इसी सड़कों से गुजरना रहता है। केरा रोड को छोड़कर सभी ओर की सड़कों की बदतर स्थिति है।
करे कोई और भरे कोई- शहर के बीच बदहाल सड़कों को लेकर विभाग को तो कोई सरोकार नहीं है, लेकिन नगरपालिका ने शहर के लोगों के लिए थोड़ी बहुत राहत जरूर दे रही है। नगर पालिका का टेंकर सुबह शाम पानी की तराई कर धूल से राहत दे रही है।
काम शुरू हो चुका- बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए काम शुरू हो चुका है। गिट्टी मुरूम मौके पर डंप कर दिया गया है। सड़कों की मरम्मत बहुत पूरी कर ली जाएगी।
-विजय साहू, प्रभारी एसडीओ
Published on:
25 Oct 2017 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
