26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर से हुई शिकायत बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं करते यहां के पर्यवेक्षक

सात सालों से कार्यरत पर्यवेक्षक पर कार्रवाई नहीं

2 min read
Google source verification
सात सालों से कार्यरत पर्यवेक्षक पर कार्रवाई नहीं

सात सालों से कार्यरत पर्यवेक्षक पर कार्रवाई नहीं

जांजगीर-चांपा. जिले के मालखरौदा क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक पर्यवेक्षक के क्रियाकलापों से परेशान होकर मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लगातार एक ही सेक्टर में सात सालों से कार्यरत पर्यवेक्षक पर कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने अब कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत की है, जहां से कार्रवाई की आस है।


मालखरौदा विकासखंड में कार्यरत पर्यवेक्षक रीता राव पर कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाया है। पर्यवेक्षक राय के साथ कार्य कर रही 25 कार्यकर्ताओं ने पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के पास तथा अब एसडीएम व कलेक्टर से शिकायत कर बताया है कि पर्यवेक्षक बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं करती है।

इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर कुछ भी मामले में फंसाने की धमकी देते हुए निलंबित करा देने की बात कहकर रकम वसूल रही है। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि पर्यवेक्षक राव वर्तमान में गर्भवती माताओं के लिए शासन की महती योजना मातृत्व वंदना के तहत भराए जा रहे फार्म के पीछे 250 रुपए वसूल रही है। जिनका पैसा नहीं दिया जा रहा है, उनका फार्म नुक्स निकालकर निरस्त कर दिया जा रहा है।

Read more : ... तो इस माह नहीं मिलेगा इन कर्मचारियों को वेतन, पढि़ए पूरी खबर

इसी तरह छोटे बच्चों के लिए गरम भोजन योजना में भी 20 फीसदी राशि की मांग की जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामूली मानदेय पर कार्य कर रही हैं और वे पर्यवेक्षक को पैसे नहीं दे पा रही है, जिससे क्षुब्ध होकर पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले भोजन के लिए चावल का कूपन सहायिकाओं को बुलाकर दिया जा रहा है,

जबकि इस कार्य की जवाबदारी कार्यकर्ताओं की है। वहीं कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक राव पर सभी के बीच गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही यह भी बताया है कि पर्यवेक्षक राव सात सालों से इसी ब्लाक में कार्यरत है। लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ होने के कारण उसने अपना संपर्क अधिकारियों से बढ़ा लिया है और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


डीपीओ ने नहीं की कार्रवाई
मालखरौदा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक रीता राव द्वारा रकम वसूली व अपमानजनक व्यवहार करने की शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को माह अपै्रल में किया था, लेकिन उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने से मामला बढ़ता ही गया और पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं के साथ लगातार दुव्र्यवहार करती रही। कार्यकर्ताओं का जब धैर्य जवाब देने लगा तो उन्होंने अब कलेक्टर व एसडीएम से शिकायत करते हुए पर्यवेक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है।


विडियो हुआ वायरल
मालखरौदा की पर्यवेक्षक रीता राव द्वारा एक कार्यकर्ता से मातृत्व वंदना फार्म के एवज में पैसे मांगने का विडियो वायरल हुआ है। विडियो में पर्यवेक्षक राव कार्यकर्ता से स्पष्ट कहते हुए दिख रही है कि इस फार्म के एवज में पैसे लगेगा। वहीं जब कार्यकर्ता कहती है कि अभी पैसे नहीं है, तो पर्यवेक्षक उक्त फार्म को वापस करते हुए कहती है कि अगली बार आना तो पैसे के साथ लेकर आना। इस तरह के विडियो वायरल होने के बाद भी संबंधित पर्यवेक्षक पर कार्रवाई नहीं होना कार्यकर्ताओं के समझ से परे है।