
रोजगार पंजीयन कराने का बदलेगा सिस्टम, अब रोजगार कार्यालय तक जाने की जरूरत नहीं
इतना ही नहीं ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद तीन माह के भीतर कार्यालय जाकर दफ्तर जाकर अधिकारी से सत्यापन कराने की आवश्यकता भी नहीं होगी। पंजीयन के लिए अब रोजगार दफ्तर तक जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए रोजगार कार्यालय के साफ्टवेयर को बदला जा रहा है। यही वजह है कि पिछले सप्ताहभर से जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन का काम बंद पड़ा हुआ है। आवेदकों को भटकना पड़ रहा है। पहले कार्यालय और चॉइस सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद युवा रोजगार पंजीयन के सत्यापन के लिए कार्यालय आते थे। प्रशासन द्वारा अब इस प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश मेें नई सरकार बनने के बाद रोजगार पंजीयन के वेबसाइड को अपडेट कराया जा रहा है। नए साफ्टवेयर लांच होने से छात्र-छात्राओं को पंजीयन कराने, पंजीयन में त्रुटि सुधार कराने समेत अन्य बेसिक सुविधाएं आसानी से मुहैय्या हो सकेगी। साफ्टवेयर बनाने का काम जारी होने के चलते ही पुराने साफ्टवेयर को अभी बंद कर दिया गया है। पंजीयन पूरी तरह से ऑनलाइन है, इसलिए मैनुअल रोजगार पंजीयन पर भी ब्रेक लगा हुआ है।
इस तरह कर सकते हैं खुद से पंजीयन
आवेदक को रोजगार कार्यालय के वेबसाइट ई-रोजगार डाट सीजी डाट गर्वनमेंट डाट इन में जाना होगा। यहां रजिस्टर लिंक पर जाकर मोबाइल नंबर एंट्री कर ओपीटी से मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा। आधार नंबर व आधार के अनुसार नाम एंटी करना होगा। आवेदक का मोबाइल नंबर व आधार नंबर ही आईडी और पासवर्ड होगा। आवेदक यदि पूर्व में पंजीकृत है तो उसे अपना रोजगार पंजीयन नंबर की एंट्री कर जांच करना है। यदि आवेदक पूर्व में पंजीकृत नहीं है तो पोर्टल पर नए पंजीयन के रूप में मांगी गई सारी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद आवेदन अपना एक्स-10 (पहचान पत्र) आनलाइन प्रिंट कर सकता है। ऑनलाइन पंजीयन कराने पर एक्स-10 पहचान पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीयन कराने पर एक्स-10 पहचान पत्र पर अधिकारी के हस्ताक्षर कराना जरूरी होगा।
एक सप्ताह से वेबसाइट बंद, पंजीयन कराने भटक रहे युवा
शासकीय समेत निजी सेक्टर में नौकरी के लिए वेकेंसी निकलने के साथ ही पंजीयन कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित युवा पहुंच रहे है, लेकिन वेबसाइड बंद होने से पंजीयन नहीं हो रहा। ऐसे में युवाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से पंजीयन के लिए वेबसाइट ही बंद है। मैनुअल पंजीयन भी नहीं हो रहा। ऐसे में वे चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रहे है।
रोजगार पंजीयन वेबसाइड को अपडेट कराया जा रहा है। जल्द ही नए वेबसाइड में रोजगार पंजीयन की सुविधा मिलने लगेगी। छात्र खुद ही पंजीयन करा सकते हैं। सत्यापन के लिए दफ्तर तक आने की आवश्यकता नहीं होगी।
एमआर जायसवाल, जिला रोजगार अधिकारी
Published on:
13 Jan 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
