12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही रात दो घरों का ताला टूटने से लोग दहशत में, लाखों की चोरी

घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़तों को बुलाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर रही है।

2 min read
Google source verification
एक ही रात दो घरों का ताला टूटने से लोग दहशत में, लाखों की चोरी

जांजगीर-चांपा. सक्ती शहर में एक ही रात दो घरों का ताला टूटा है। अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान तो दूसरी वारदात को वहां अंजाम दिया जहां लोग सो रहे थे, लेकिन तिजोरी दूसरे कमरें में थी। दोनो घरों में लाखों की चोरी हुई है। घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडि़तों को बुलाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर रही है। वहीं डाग स्क्वायड के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक चोरी की पहली घटना जगन्नाथपुरम कालोनी के देवदत्ता चंद्रा के घर हुई। जहां से चोरों ने एक तोले का सोने का हार व दो जोड़ी चांदी का पायल पार कर दिए। देवदत्त ने बताया कि वे परिवार समेत दूसरे कमरे में सो रहे थे। तिजोरी जहां थी वहां का कमरा सूना था। चोर पीछे साइड के दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है यहां तकरीबन 50 हजार की चोरी हुई है।

Read More : CG Analytical Story : शाम होते ही शहर के इस नौ पाइंट पर लग रहा जाम, आखिर क्यों बन रही ये स्थिति, पढि़ए खबर...

दूसरी घटना आफिसर कालोनी के गोपेश पांडेय के निवास में चोरी हुई है। पुलिस का कहना है कि गोपेश शादी के सिलसिले में अपना मकान सूना छोड़कर बाहर गए थे। सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन एक लाख रुपए का माल पार कर दिया। दोनों मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और चोरों का सुराग लगाने डाग स्क्वायड बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एसपी नीतु कमल ने क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी को तलब किया है।

जांजगीर के चोरों का नहीं लगा सुराग
दो दिन पहले यानी 20. 21 अप्रैल की दरमियानी रात कोतवाली क्षेत्र के एसपी बंगला के पीछे चोरों ने देवी मंदिर से जेवर व गुड्डू महराज के घर से लैपटॉप व एलईडी टीवी मिलाकर तकरीबन 75 हजार का माल पार कर दिया था। इस मामले का सुराग आज तक नहीं लगा है। यहां चोरी उस स्थान में हुई जहां एसपी खुद निवास करती हैं। उसके घर के आगे पीछे आधा दर्जन गार्ड तैनात रहते हैं। इसके बाद भी चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।