24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन के भीतर भी फैले प्रदूषण को साफ करने की आवश्यकता है: राखी बहन

ब्रह्माकुमारीज द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी राखी बहन ने किया। उन्होंने वर्तमान समय मे फैलते हुए मानसिक प्रदूषण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी जिस तरह हमारी सरकार बाहरी प्रदूषण को खत्म कर स्वछता अभियान चला रही है। उसी प्रकार आज हमारे मन के भीतर भी फैले प्रदूषण को साफ करने की बहुत आवश्यकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
मन के भीतर भी फैले प्रदूषण को साफ  करने की आवश्यकता है: राखी बहन

मन के भीतर भी फैले प्रदूषण को साफ करने की आवश्यकता है: राखी बहन

जांजगीर-चांपा। दीदी ने आगे कहा कि आज राजयोग की आवश्यकता समाज मे सभी वर्ग को है यहां तक कि जो डॉक्टर तनाव का इलाज करते हंै वो खुद भी तनाव से ग्रस्त रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झुके हुए गर्दन से अनजान रिश्ते जुड़ जाते हैं। उसी प्रकार हम भी अपने रिश्तों में झुककर रिश्तों में पड़ी दरार को दूर कर सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी ने भारत की आजादी में पत्रकारों की भूमिका के बारे में बताया और कहा कि पहले पत्रकार बहुत कम साधन में अपना काम करते थे। उन्होंने संस्था की महती प्रशंशा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनो का जीवन अनुकरणीय है। कार्यक्रम संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कोमल शुक्ला ने कहा की पत्रकारों की समाज में बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर हर पत्रकार संवेदनशील हो जाएं और गरीब और अंतिम पंक्ति के लिए व्यक्ति के लिए काम करे वही स्वर्णिम भारत होगा। अगर हमारे लेखनी से किसी गरीब व्यक्ति की रुकी हुई पेंशन मिल जाती है तो हमारा काम पत्रकार होना सार्थक होगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
सेवा केंद्र आने का दिया न्योता
कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारीज जांजगीर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ललिता मूर्ति बहन ने आशीर्वचन दिए और बीच बीच मे सेवाकेंद्र आने का न्यौता भी दिया। उन्होंने परमात्मा का सत्य परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा ज्योति बिंदु है पर गुणों में सिंधु सागर के समान है। उन्होंने कहा कि परमात्मा परमधाम निवासी है और अभी हमे ब्रह्मा तन का आधार लेकर राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सविता बहन, रीना बहन, ब्रह्माकुमार सतीश भाई, मोती भाई, ग्रंथ भाई, तीरथ भाई आदि भाई बहन और जिले के पत्रकार उपस्थित थे।