1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अग्रेज जमाने का यह स्कूल दिखेगा नए रुप में, पीडब्ल्यूडी करा रहा मरम्मत

दरअसल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। छात्रों को यहां बैठने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

2 min read
Google source verification
अब अग्रेज जमाने का यह स्कूल दिखेगा नए रुप में, पीडब्ल्यूडी करा रहा मरम्मत

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय का हायर सेकंडरी स्कूल नंबर वन अब नए रूप में नजर आएगा। पीडब्ल्यूडी के द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। इससे न केवल छात्रों को नए स्कूल भवन की सुविधा मिलेगी बल्कि शहर के आयोजन के लिए भी शहर के लोगों को सौगात से कम नहीं होगा।

100 साल पुराने जिला मुख्यालय के हायरसेकंडरी नंबर वन अब नए रूप में दिखेगी। सीएसआर मद से इस हायरसेकंडरी भवन का साज सज्जा किया जा रहा है। दरअसल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। छात्रों को यहां बैठने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता था। वहीं आए दिन छात्रों को सांप बिच्छुओं का डर सताते रहता था।

भवन की मरम्मत के लिए सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य ने शासन को अवगत कराया था। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया और सीएसआर मद से भवन के मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। अब यहां काम तेजी से चल रहा है। भवन के छज्जे में टिन लगाया जा रहा। वहीं फ्लोर को भी मरम्मत कराकर नया रूप दिया जा रहा है। अब यहां के छात्रों को न केवल पढ़ाई में सुविधा होगी बल्कि नए भवन की तरह सौगात भी मिलेगी। छात्रों ने बताया कि अब तक बदहाली के दौर से यहां जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने मजबूर थे। खासकर बारिश के दिनों में यहां सबसे अधिक परेशानी होती है क्योंकि मैदान के सामने गड्ढों में पानी भर जाता है।

अन्य आयोजकों को भी मिलेगी सुविधा
हाईस्कूल नंबर वन में न केवल पढ़ाई होती है बल्कि शहर के प्रशासनिक वर्ग के लोगों द्वारा हर आयोजनों के लिए भी भवन का इस्तेमाल किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भवन सुरक्षित रखा जाता है वहीं प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह भवन बेहद काम आता है। जिसे देखते हुए भवन का मरम्मत जरूरी था।

-हायर सेकंडरी स्कूल भवन बेहद जर्जर हो चुकी थी। पीडब्ल्यूडी के द्वारा भवन की मरम्मत कराई जा रही है। भवन का मरम्मत होने के बाद छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी--एसबी शर्मा, प्राचार्य