
Breaking : आटो चालक ने बाइक को मारी ठोकर, परीक्षा दिलाने जा रहे दसवीं के तीन छात्र घायल, फिर ऐसे दिलाई परीक्षा
जांजगीर-चांपा. मंगलवार की सुबह आटो चालक ने एक बाइक को ठोकर मार दी। घटना में दसवीं की परीक्षा दिलाने जा रहे तीन छात्र घायल हो गए। घटना के बाद आटो चालक वहां से भाग निकला। सूचना पर डॉयल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों का इलाज कराया। इसके बाद छात्र फिर परीक्षा में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार दसवीं क्लास के छात्र अविनाश, आर्यन कौशिक और संदीप यादव बाइक से मंगलवार की सुबह परीक्षा दिलाने अकलतरा जा रहे थे। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने एक आटो चालक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। घटना में तीनों छात्र के बाएं हाथ, बाएं पैर और घुटने में चोट आई। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची और अपने वाहन से इलाज के लिए सीएससी अकलतरा लेकर गए, वहां उपचार कराने के बाद वापस बच्चों को परीक्षा केंद्र में लाकर छोड़ा। घटना की सूचना अकलतरा थाने में दी गई।
Published on:
05 Mar 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
