
जांजगीर.चांपा। गुरुवार की रात 9 बजे कलेक्टोरेट चौक में तेज रफ्तार माजदा के चालक ने टीआई एसएल अनंत को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान टीआई अनंत की अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। इधर पुलिस ने माजदा क्रमांक सीजी 04 एचडी 6624 के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। माजदा का चालक दुर्घटना के बाद फरार है। पुलिस ने वाहन मालिक को कोतवाली तलब कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि गुरुवार की रात आई दिपांशु काबरा जांजगीर आए थे। इसके कारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीआई सहित पुलिस अफसरों की मीटिंग रखी गई थी। रात को मीटिंग साढ़े नौ बजे खत्म हुई। मीटिंग खत्म होने के बाद बाद टीआई अनंत अपने स्कूटी से अपने गृह नगर रायगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन निकले थे। स्कूटी से स्टेशन जा रहे थे, फिर ट्रेन से रायगढ़ निकलते। वे स्कूटी से कलेक्टोरेट चौक तक पहुंचे थे तभी उन्हें कलेक्टोरेट चौक के पास तेज रफ्तार माजदा ने अपनी चपेट में ले लिया।
माजदा की चपेट में आने से स्कूटी चकनाचुर हो गया, टीआई अनंत दूर छिटक गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी। पहले उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया था। टीआई अनंत लगातार 24 घंटे तक कोमा में थे। उनका बीपी लो हो गया था। अपोलो के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रात 10.10 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनके निधन की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह 11 बजे एसपी कार्यालय में पूरे स्टाफ के लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान की।
एक सप्ताह के भीतर दो टीआई का निधन
एक सप्ताह के भीतर जांजगीर चांपा जिले के दो टीआई का दुखद निधन हो गया। सप्ताह भर पहले बम्हनीडीह टीआई पूरनचंद सिंह का इलाज के दौरान मौत हुई थी। उन्हें बीपी शुगर की शिकायत होने पर बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं मानव तस्कर सेल के प्रभारी एसएल अनंत का शुक्रवार की रात को निधन हो गया। एक साथ दो दो टीआई के निधन पर पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है।
Published on:
06 Jan 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
