
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने ड्रंक एंड ड्राइव मामले में सीधे कोर्ट भेजेंगे प्रकरण: एसपी विवेक शुक्ला
उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक शिकायतें सड़क दुर्घटना की रहती है। जिसमें अक्सर लॉ-एंड-आर्डर की स्थिति निर्मित होती है। इससे निपटने हरसंभव प्रयास किया जाएगा। एक्सीडेंट में अक्सर क्विक रिस्पांस टीम को तैयार कर मौके से कैसे निपटना है यह अलर्ट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव के भी अधिकतर मामले सामने आते रहे हैं। अब ऐसे वाहनों को सीधे मोटरव्हीकल एक्ट के नियमों के तहत चालानी कार्रवाई करने के बाद कोर्ट भेजा जाएगा। जहां बड़ी पेनाल्टी होने के बाद ऐसे वाहनों को छोड़ा जाएगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है। अधिकतर मामले सड़क दुर्घटना में ट्रैफिक जाम करने की कोशिश की जाती है। इस पर भी लगाम लगाया जाएगा। एसपी ने कहा कि इससे पहले वे जांजगीर सहित आसपास के जिलों में सेवा दे चुके हैं। इससे उनसे यह क्षेत्र अछूता नहीं रहा है। वे जिले की तासीर से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
ट्रैफिक सिग्नल बंद, इसके लिए बजट नहीं
शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल सालों से बंद है। जिसे पत्रकारों ने इस सवाल को प्रमुखता से उठाया। जिस पर एसपी ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जानकारी ली जाएगी और ट्रैफिक सिग्नल को ठीक किया जाएगा। एसपी ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप जोशी से पूछताछ की। तब प्रदीप जोशी का कहना है कि इसके लिए बजट नहीं है। बजट होने पर ट्रैफिक सिग्नल को ठीक किया जाएगा। साथ ही शहर में लगे सीसी कैमरे भी बंद पड़े हैं। जिसे ठीक कराने की बात कही गई। ताकि सीसी कैमरे ही पुलिस की आंख की तरह काम करती है। जब सीसी कैमरे ही खराब रहेंगे तो अपराधियों की जांच पड़ताल कैसे होगी।
Published on:
24 Feb 2024 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
