27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

सक्ती. शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की नेतृत्व क्षमता का विकास विषय पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी केपी राठौर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सहभागी बने प्रधान पाठकों द्वारा इस प्रशिक्षण की महत्ता को स्वीकार कर प्रशिक्षण के संदर्भ में अपनी क्षमताओं को निखार कर विद्यालय में पूरी निष्ठा के साथ लागू करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता स्तर में सुधार करने की बात कही गई।

प्रशिक्षण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण के लिए डाईट जांजगीर के प्राचार्य सविता राजपूत, मजूमदार सहा. प्राध्यापक बीपी साहू सहा. प्राध्यापक एवं एलके पाण्डेय उप प्राचार्य डाईट, गोपेश साहू, पदुमन शर्मा 23 जनवरी को पस्थित रहकर प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । मास्टर ट्रेनर द्वय नीलिमा बडग़े एवं मोनिका गुप्ता एबीईओ सक्ती के साथ-साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती स्टाफ पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये। अन्त में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एआर लहरे बीआरसी सक्ती द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग