13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरत हर रोज पांच करोड़ की, बैंकों में 50 लाख भी नहीं, एटीएम ड्राय से लोगों को परेशानी

-कैशलेस हुआ बैंक - आरबीआई से सप्ताह भर से नहीं आया कैश - एटीएम खाली, भटक रहे लोग

2 min read
Google source verification
जरूरत हर रोज पांच करोड़ की, बैंकों में 50 लाख भी नहीं, एटीएम ड्राय से लोगों को परेशानी

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल के बैंक कैशलेस हो गए हैं। बैंक कैशलेस होने की स्थिति में एटीएम भी कैशलेस हो गए हैं, जिसके चलते बैंक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस एटीएम में रकम है उसमें उपभोक्ताओं की कतार लगी हुई है। लोगों को एटीएम में रकम लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आरबीआई से पिछले एक सप्ताह से कैश नहीं आ पाया है, जिसके चलते बैंक कैशलेस हो गए हैं।

बैंक सूत्रों का कहना है कि जांजगीर के चेस्ट ब्रांच में लेन-देन के लिए हर रोज पांच करोड़ की जरूरत पड़ती है, लेकिन यहां 50 लाख भी नहीं है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर माह के पहले सप्ताह में वेतन भुगतान का समय होता है, उस वक्त रकम की अधिक जरूरत होती है। इस दौरान भी बैंक कैशलेस हो गए थे। इस कमी की पूर्ति अब तक नहीं हो पाई है। जिला मुख्यालय में केवल एसबीआई के ही 25 एटीएम है। वह पिछले एक सप्ताह से खाली पड़ा है। चेस्ट ब्रांच का एटीएम भी खाली पड़ा है। यहां दो-चार घंटे पैसे रहता है। इसके बाद शटर डाउन कर दिया जाता है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को भटकना पड़ता है।

Read More : गहराने लगी पानी की समस्या, जल स्तर नीचे जाने से हैण्डपंप से नहीं आ रहा पानी

चेस्टब्रांच से उधार लेकर चला रहे काम
बताया जा रहा है कि जांजगीर के चेस्ट ब्रांच भी खाली पड़ा है। यहां आसपास के चेस्ट ब्रांच से अडजस्ट कर काम चलाया जा रहा है। सक्ती चेस्ट ब्रांच, पंजाब नेशनल बैंक का चेस्ट ब्रांच भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आसपास के चेस्टब्रांचों से संपर्क कर रकम की मांग की जा रही है कि लेकिन कहीं भी पर्याप्त रकम नहीं है।

-आरबीआई से रकम नहीं आ पा रहा है। इसके चलते कैश की समस्या आ रही है। एटीएम में रकम डालने के लिए रुपए नहीं है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। रकम आने के बाद स्थिति ठीक हो जाएगी- पुनीत कुमार मालवीयए चीफ मैनेजर एसबीआई