6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करोड़ों के जेवर समेत रायपुर के दो सराफा व्यवसायी जांजगीर पुलिस के हत्थे चढ़े

मंगलवार की शाम छह बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा

2 min read
Google source verification
मंगलवार की शाम छह बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा

मंगलवार की शाम छह बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा

जांजगीर-चांपा. करोड़ों के जेवर लेकर कार में रायपुर से सारंगढ़ की ओर निकले दो सराफा व्यवसायी सागर जैन व सुनील जैन को पुलिस ने मंगलवार की शाम छह बजे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। उसके पास से 38 बैग में रखे साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर व आधा किलो सोने के जेवर जब्त किया गया है।

व्यवसायियों को पुलिस ने आयकर विभाग के सुपुर्द किया है। आयकर विभाग के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सराफा व्यवसायी दिवाली पूर्व जेवरों को खपाने के लिए कार से निकले थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला आयकर बचाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

Read more : ई पावती की बाध्यता यहां संचार क्रांती योजना का रोक रही रास्ता, छूट गए कई आवेदन


क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पांडेय ने बताया कि उन्हें मंगलवार की शाम करीब छह बजे मुखबिर से सूचना मिली की एक स्कॉर्पियो व एक डस्टर कार में रायपुर के सराफा व्यवसायी करोड़ो के ज्वेलरी को ठिकाना लगाने सारंगढ़ की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और नैला रेलवे फाटक में घेराबंदी कर कार को रोका।

कार की तलाशी ली गई। जिसमें 38 बैग में चांदी के जेवर मिले। वहीं एक बैग में आधा किलो सोने के जेवर थे। उक्त माल को बैरन बाजार रायपुर निवासी सागर जैन और उसके पिता सुनील जैन दोनों बेचने के लिए निकले थे। वे एसएस ज्वेलर्स रायपुर के संचालक हैं।

पूछताछ पर उन्होंने उक्त माल को दिवाल पूर्व फेरी लगाकर बेचने की बात कही, लेकिन इतनी मात्रा को देखते हुए पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलवाया और उनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांजगीर के अधिकारियों ने मामले को बिलासपुर के आयकर अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया है।


-क्राइम ब्रांच की टीम व नैला पुलिस रायपुर के सराफा व्यवसायियों को मंगलवार की शाम करोड़ो के जेवरों समेत कार्रवाई के लिए हमारे पास लाए थे। व्यवसायियों को बिलासपुर के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है।
-एसपी रूबान, जिला आयकर अधिकारी जांजगीर