
इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
पकरिया. मुलमुला थानांतर्गत ग्राम सिल्ली में मंगलवार की सुबह जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सिल्ली निवासी शिव कुमारी पति कलेश्वर और पंचराम डीगस्कर ने जमीन संबंधित विवाद को लेकर गंगाराम डीगस्कर सहित उसके परिवार के लोगों पर लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया। हमले में गंगाराम के सिर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं उसके पुत्र को मामूली चोट आई हैं। साथ ही गंगाराम ने भी अपने पुत्र के साथ मिलकर पंचराम दिगस्कर से मारपीट किया। जिससे उसके माथे पर चोट लगी है। घटना का सूचना मिलते ही 112 की टीम सिल्ली पहुंची।
जहां पर 108 के माध्यम से सभी घायलों को पामगढ़ के हॉस्पिटल ले जाया गया। इधर गंगाराम अपने घायल पुत्र के साथ रिपोर्ट लिखाने बाइक से मुलमुला थाना पंहुचा। वहीं घटना स्थल पर दोनों परिवार के लोगों में तनाव को देखते हुए 112 के आरक्षक रज्जुलाल रात्रे आनंद सांडे के द्वारा समझाइश दी गई। शिव कुमारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पंचराम सूर्यवंशी सहित उनके साथियों के खिलाफ धारा २९४, ५०६, ३२३, ३४ के तहत जुर्म दर्ज किया है।
--------------
आरक्षक पर कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज
जांजगीर-चांपा. जिले के हसौद थाना अंतर्गत ग्राम बरेकेल कला के ग्रामीणों द्वारा विगत 11 सितंबर को अवैध गांजा व शराब बिक्री एवं जुआ खेलाने का आरोप लगाते हुए हसौद थाना में पदस्थ आरक्षक अश्वनी जायसवाल के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। आरक्षक के ऊपर अवैध धंधा करने वालों से पैसा लेकर उन्हें बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरक्षक अश्वनी जायसवाल के ऊपर हसौद के महिला कमांडो टीम के द्वारा पूर्व में भी महुआ शराब बेचने वालों से अवैध पैसा लेकर अवैध जहरीली शराब बेचवाने का आरोप लगाते हुए ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्तता रखने का आरोप लगाया गया था, लेकिन इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
19 Sept 2018 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
Big Breaking News: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार… इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर, जानें मामला

