
शातिर चोर पकड़ाया, साईं मंदिर समेत आधा दर्जन से अधिक जगहों को बना चुका है निशाना
जांजगीर-चांपा. सांईं मंदिर सहित आधा दर्जन ठिकानों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की 17 हजार रुपए की मोबाइल, बड़ी संख्या में टूटा हुआ ताला सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर चोर मोहम्मद इमरान (30) चोरी के कई मामले में सदिग्ध है। उसके पास चोरी की कई महंगी मोबाइल सहित अन्य सामान है। जिसे खपाने के फिराक में घूम रहा है। वह चोरी की रकम से अनाप-शनाप खर्च भी कर रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके ठिकाने में दबिश दी। आरोपी मोहम्मद इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने चोरी के कई वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने यह बात भी स्वीकार की कि उसके द्वारा चांपा के सांईं मंदिर में सेंधमारी की थी। फिलहाल पुलिस ने शातिर चोरी के आरोपी मोहम्मद इमरान के कब्जे से 17 हजार रुपए की मोबाइल, 192 रुपए नकदी, चोरी में प्रयुक्त रॉड को जब्त किया है।
बड़ी चोरी का नहीं लगा सुराग
कोतवाली पुलिस छोटी चोरियों का खुलासा कर रही लेकिन बड़ी चोरियों के आरोपियों को पुलिस नहीं सुलझा पा रही है। माह भर पहले बीडीएम उप नगर में बड़ी चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने 8 लाख रुपए पार कर दिया था। इससे पहले भी शिवराम कालोनी, पुराना चंदनिया पारा में चोरी की कई बड़ी वारदातें हो चुकी है। इसकी गुत्थी सुलझा पाने कोतवाली पुलिस नाकाम है।
Published on:
26 Dec 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
