20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Villagers agitated over poor road construction

जैजैपुर के अरसिया तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की हालत दयनीय हो चुकी है। घटिया सड़क मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीण रविवार को भड़क उठे और नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हल्ला बोला।

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers agitated over poor road construction

calectoret

जैजैपुर के अरसिया तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की हालत दयनीय हो चुकी है। घटिया सड़क मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीण रविवार को भड़क उठे और नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हल्ला बोला। हालांकि ग्रामीणों का प्रदर्शन काम नहीं आया और ठेकेदार मनमर्जी से काम करता रहा।
गौरतलब है कि इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का मरम्मत हो रहा है। जिसमें ठेकेदारों द्वारा घटिया मटेरियल की सप्लाई की शिकायतें सामने आई है। कुछ ऐसी ही शिकायतें रविवार को सामने आई। जिसमें जैजैपुर के अरसिया सड़क की मरम्मत की जा रही थी। जिसमें डामर की क्वालिटी सहित अन्य मटेरियल बेहद घटिया था। एक तरफ सड़क की मरम्मत की जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर सड़क उखड़ रही थी। जिसे ग्रामीणों ने देखा और ठेकेदार के कार्य को लेकर भड़क उठे। ग्रामीणों का आरोप था कि घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीण इसका विरोध करते हुए ठेकेदार व इंजीनियर के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का आरोप था कि यदि ऐसी मरम्मत करनी थी तो पहले बता दिया होता। हम पुरानी सड़कों से ही आवागमन करते। क्योंकि मरम्मत होते ही सड़कें उखड़ रही है।
ठेकेदार के सामने इंजीनियर नतमस्तक
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर ठेकेदार जैसा घटिया काम कर रहा है उसे इंजीनियर देखते रह जा रहा था। सड़क गुणवत्ता सुधारने कोई कोशिश नहीं की जा रही थी। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के काम के सामने इंजीनियर नतमस्त देखते दिखाई दिया। सड़क मरम्मत में गुणवत्ता लाने के लिए ठेकेदार पर किसी तरह का जोर नहीं लगा पा रहा था।
वर्जन
सड़क मरम्मत की गुणवत्ता ठीक है। ग्रामीणों को आरोप बेबुनियाद है। लोगों को जानकारी के अभाव में ऐसा विरोध कर रहे हैं।
-संतोष देवांगन, सब इंजीनियर, पीएमजीएसवाय
-------------