29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- पुलिया को मिट्टी से पाटकर ऊपर से बना दिया सड़क, अब किसानों के खेत में भर रहा पानी

सड़क के दोनों तरफ स्थित सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं। किसानों के सामने फसल न बो पाने का संकट खड़ा हो गया है।

2 min read
Google source verification
Video- पुलिया को मिट्टी से पाटकर ऊपर से बना दिया सड़क, अब किसानों के खेत में भर रहा पानी

पुलिया को मिट्टी से पाटकर ऊपर से बना दिया सड़क, अब किसानों के खेत में भर रहा पानी

जांजगीर-चांपा. अकलतरा से जांजगीर को जोडऩे वाली एनएच 49 बाईपास के निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। इसके निर्माण व गुणवत्ता को लेकर तो कई सवाल उठे ही साथ ही अब ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही करने की बात सामने आई है। ठेकेदार ने बनारी से मसनियाकला के बीच एक पुलिया को मिट्टी से पाटकर उसके ऊपर सड़क बना दिया है। इससे बारिश का पानी निकास बंद हो गया है। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ स्थित सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं। किसानों के सामने फसल न बो पाने का संकट खड़ा हो गया है। इसे लेकर किसानों ने क्षेत्र की सांसद, कलेक्टर से लेकर क्षेत्र के विधायक तक से गुहार लगाई है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

Read More : सहकारी समितियां किसानों को खाद देने में विफल, यहां से सस्ती खाद मिल रही बाजार में

किसानों ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया है कि ग्राम बनारी के शून्य किलोमीटर में सड़क के किनारे होने वाले जलभराव को रोकने के लिए एक पुलिया का निर्माण किया गया था। इससे बरसात का पानी आसानी से निकल जाता था। वर्तमान में ईपीसी मोड़ के तहत दो लेने एवं पेव्ड शोल्डर योजनांतर्गत रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड गु्रप बेस कैंप रिस्दा बाराद्वारा पेटी कांट्रेक्टर मेसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल ने बाईपास निर्माण जो कि बनारी से मसनियाकला के लिए जा रहा है लापरवाही पूर्वक कार्य किया है।

उसके द्वारा पुरानी बनी पुलिया को पूरी तरह से मिट्टी से पाट कर उसके ऊपर सड़क बना दी गई है। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ स्थित कई किसानों के सैकड़ों एकड़ खेत जल्ममग्न हो गए हैं। इससे अब किसान उन खेतों में फसल नहीं ले पा रहे हैं। किसानों की मांग है कि ठेकेदार को वहां नया पुल निर्माण करना चाहिए, जिससे किसानों के खेतों का पानी निकल सके।

न्यायालय जाने की चेतावनी
बनारी ग्राम के किसान जगदीश प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनके सहित क्षेत्र के कई किसानों के खेत में पानी भरा हुआ है। उन्होंने सभी से लिखित आवेदन देकर समस्या का निदान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन जल्द उनकी समस्या का हल नहीं निकलता तो वह सड़क निर्माणकर्ता द्वारा बरती गई इस लापरवाही के खिलाफ न्यायालय में जाने को बाध्य होंगे।

इन लोगों को सौंपा ज्ञापन
किसानो ने इस समस्या के समाधान के लिए जिन जिम्मेदारों को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है उसमें सांसद कमला देवी पाटलेए कलेक्टर जांजगीर-चांपा, कार्यपालन अभियंता एनएच बिलासपुरए एसडीएम जांजगीर, निर्माण एजेंसी रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर मिमिटेड, मेसर्स सुभाष अग्रवाल, तहसीलदार जांजगीर आदि का नाम शामिल है।

जनदर्शन में लगाई गुहार
किसान जगदीश तिवारी की मानें तो उन्होंने इस समस्या को लेकर कलेक्टर के जनदर्शन में भी गुहार लगाई है। कलेक्टर ने समस्या के निराकरण का आश्वासन तो दिया है, लेकिन पहल अब तक नहीं हुई है।

नक्शा बनाकर सौंपा
जिस किसान ने लिखित ज्ञापन सौंपा है वह सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर भी हैं और उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर सभी जिम्मेदारों को एक हांथ से बनाया हुआ नक्शा भी सौंपा है कि यदि बनारी से मसनियाकला के बीच निकली पुटपुरा रोड के पास एक पुलिया बनाकर नाली का निर्माण किया जाए तो सभी किसानों के खेतों से पानी निकल जाएगा।

- इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को बोलकर सही कराया जाएगा- मनोज थोराट, ईई, एनएच बिलासपुर