3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम हुआ वाटर लेवल.. बूंद-बूंद पानी के लिए शहर में मची अफरा-तफरी, अब टैंकर ही सहारा

CG Hindi news: इसके कारण शहर के लोग बूंद-बूंद पानी को सहेजकर गला तर करने मजबूर हैं। विडंबना यह है कि शहवासियों की मांग पर भी पानी का टैंकर गली मोहल्लों तक नहीं पहुंच रहा है।

2 min read
Google source verification
cg news, cg hindi news, chhattisgarh news, water tank news, Water tank news, chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news,

CG Hindi News: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे जिला मुख्यालय में पानी की समस्या गहराने लगी है। खासकर शहर के आउटर में पानी की समस्या ज्यादा है। क्योंकि इस इलाके में वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है। इसके कारण शहर के लोग बूंद-बूंद पानी को सहेजकर गला तर करने मजबूर हैं। विडंबना यह है कि शहवासियों की मांग पर भी पानी का टैंकर गली मोहल्लों तक नहीं पहुंच रहा है।

शहर के बीच नहर का जाल फैले होने के बाद भी शहर के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड नंबर 22 में पत्रिका ने रविवार की सुबह 8 बजे जब केरा रोड का नजारा देखा तो आंखें खुली की खुली रह गई। क्योंकि बोर से पानी की सप्लाई की जा रही थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपना अपना बर्तन, पानी का बॉटल लेकर बूंद-बूंद पानी को सहेज रहे थे। मौके पर मौजूद रघुवीर प्रधान ने बताया कि हमारे द्वारा पानी टैंकर की मांग नगरपालिका से की गई है लेकिन अब तक पानी का टैंकर वार्ड तक नहीं पहुंच रहा है।

इसके चलते बोर के पानी जिसमें पतली धार आ रही है उससे बूंद-बूंद पानी को सहेज रहे हैं। रघुवीर प्रधान ने बताया कि इतने पानी में अब भला निस्तारी करें या पानी पीने के लिए इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि यह एक दिन का नजारा नहीं बल्कि वार्ड की महिलाएं हर रोज इसी तरह पानी की समस्या से दो-चार होती हैं। उन्होंने बताया कि अपनी पीड़ा वार्ड के पार्षद के पास बयां कर चुके, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है।

CG Hindi News: आगे और बढ़ेगी परेशानी

गर्मी के साथ-साथ इन दिनों हल्की बारिश भी हो रही है। इससे शहर का तापमान मेंटेन है। यदि तापमान बढ़ते क्रम में रहेगा तो आगे वाटर लेवल और डाउन होगा। इससे शहर में जल संकट और बढ़ेगा। खासकर जांजगीर के केरा रोड से लेकर जेल बिल्डिंग, पुलिस लाइन, टीसीएल कालेज, मॉडल स्कूल, छात्रावास सहित खोखरा भांठा में पानी की किल्लत होगी। क्योंकि गर्मी की शुरूआत होते ही केरा रोड का जल स्तर बीते 20 सालों से कम होते जा रहा है।

CG Hindi News: टैंकर से होती है जेल में पानी की सप्लाई

खासकर गर्मी के मौसम में ऐसे हालात बनते हैं कि इस इलाके का बोर पूरी तरह से सूख जाता है। लोग एक के बाद एक बोर खुदवाते हैं, लेकिन पानी नहीं मिलती। भीषण गर्मी में तो जेल के बंदियों के लिए भी टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है। यहां 300 बंदियों के लिए समय पर पानी नहीं मिल पाता। इससे टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है।

नगर पालिका जांजगीर-नैला सीएमओ प्रहलाद पांडये ने कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए अब विभिन्न वार्डों में टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके।