CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में खरीफ सीजन शुरू होने से पहले कृषि विभाग मिट्टी की सेहत की जांच कराएगा। इसके लिए कृषि विभाग को 8 हजार सैंपल लेकर उनके परीक्षण का लक्ष्य मिला है। इसके बाद कृषि विभाग ने सैंपल इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।
खेतों से एकत्र की गई मिट्टी की जांच के बाद किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाएगा। मिट्टी परीक्षण कृषि विभाग जांजगीर स्थित मृदा प्रयोगशाला में किया जाएगा। इसके लिए कैमिकल्स समेत मशीनों के मेंटनेंस की तैयारी चल रही है।
आठ हजार नमूनों को जिले के पांच ब्लॉकों में बांटा गया है। बम्हनीडीह, नवागढ़ और पामगढ़ विकासखंड से 1600–1600 सैंपल और अकलतरा ब्लॉक से बलौदा ब्लॉक से 1800 और 1400 सैंपल किसानों के खेतों से लिए जाएंगे। 21 मई तक स्थिति 3100 से ज्यादा नमूने लिए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मिट्टी परीक्षण से खेतों की सेहत का पता लगाया जाता है। लगातार केमिकल के उपयोग से खेत कितने उपजाऊ रह गए हैं। लगातार केमिकल के उपयोग से क्या खेत पूरी तरह से अनुपजाऊ हो गए हैं?
उनकी जलधारण क्षमता कितनी है, उर्वरकता कितनी है और उसके अनुसार कितनी तादात में कौन से खाद का उपयोग खेत में किया जाना चाहिए। इस तरह की सलाह किसानों को दी जाती है ताकि वह जरूरत से कम या जरूरत से अधिक खाद का इस्तेमाल न करें, उनके उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो, इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को उपयुक्त सलाह दी जाती है।
मिट्टी परीक्षण के लिए 12 पैरामीटर निर्धारित हैं। इसमें आर्गेनिक कार्बन, नाइट्रोजन, पोटाश, फास्फोरस, पीएच लवणता, बोरॉन, आयरन सहित अन्य प्रकार की जांच होती है। इससे किसान मृदा और स्त्रोतों के अनुकूल फसल में उपयोग क्षमता के लिए उर्वरता को संतुलित बनाए रखते हैं। फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।
ब्लॉक सैंपल
जन्म तिथि 1600
नवागढ़ 1600
पामगढ़ 1600
अकालत्रा 1800
बलौदा 1400
योग 8000
जांजगीर-चांपा जिले के उप संचालक कृषि एलएम भगत ने बताया कि खेतों की मिट्टी लेकर इसके परीक्षण के लिए हमें 8000 सैंपल का लक्ष्य मिला है। परीक्षण के बाद हम प्रत्येक किसान को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। इसका काम शुरू कर दिया गया है। सैंपल की जांच से यह पता लग जाता है कि खेतों की सेहत कैसी है और उसके अनुसार हम उत्पादन में वृद्धि करने के लिए किसानों को उचित सलाह देते हैं। इससे किसानों को लाभ होता है, पैदावार अच्छी होती है।
Published on:
22 May 2025 01:25 pm