27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण का विरोध किया तो पत्नी ने लिखाई पति के खिलाफ रिपोर्ट

Janjgir champa news: जांजगीर-चांपा में पति के द्वारा पत्नी को धर्मांतरण का विरोध करना महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने पति की हरकतों से तंग आकर अपने ही पति के खिलाफ प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification
file photo

धर्मांतरण का विरोध किया तो पत्नी ने लिखाई पति के खिलाफ रिपोर्ट

Chhattisgarh news: जांजगीर-चांपा में पति के द्वारा पत्नी को धर्मांतरण का विरोध करना महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने पति की हरकतों से तंग आकर अपने ही पति के खिलाफ प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने पत्नी द्वारा कराई गई रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज तो कर लिया, लेकिन उसके पति द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की गई।

इससे क्षुब्ध होकर प्रधान आरक्षक पति ने आईजी से न्याय की गुहार लगाई है। मामला निलयम पुलिस कालोनी जांजगीर का है। चांपा थाने में (crime news)पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल अजगले के मुताबिक उसकी शादी छोटे सीपत मालखरौदा निवासी रूपा सोनवानी पिता हेमलाल सोनवानी के साथ 2005 में हुई थी। शादी के बाद 10 साल तक परिवार ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन उसकी पत्नी अचानक क्रिश्चियन धर्म को मानने लगी। खुद तो इस धर्म को मान ही रही थी साथ-साथ अपने बच्चों व पति को भी दबाव बना रही थी कि वे भी क्रिश्चियन धर्म को माने।

यह भी पढ़े: दो सगी बहनों के बीच हुई मारपीट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पति की नामौजूदगी में सभा का आयोजन

जानकारी के मुताबिक जब पति की घर में नहीं था तो पत्नी के द्वारा निलयम कालोनी स्थित घर में ही क्रिश्चियन धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। रूपा के पति अनिल का आरोप है कि उसकी पत्नी यह दबाव बनाती थी कि वह क्रिश्चियन धर्म नहीं मानेगी(crime news) तो उसे दहेज प्रताड़ना में एफआईआर करा देगी।

न्याय की लगाई गुहार

अनिल और उसकी पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि रूपा ने सिटी कोतवाली में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दी। इसके चलते अनिल को न्यायिक रिमांड में भी जाना पड़ गया। अब अनिल अजगल्ले ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सिटी कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज लिखानी चाही तो पुलिस उसकी(crime news) रिपोर्ट नहीं लिख रहे है। जिससे क्षुब्ध होकर अनिल अजगल्ले ने मामले की शिकायत आईजी बिलासपुर से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी बैठे बेमियादी धरने पर देखें वीडियो