
jam me fanse log
इस दौरान केवल कचहरी चौक में ही ट्रैफिक के जवान सीमित संख्या में मौजूद रहे। जब दोनों ओर की सड़क जाम हो गई तो एएसपी अनिल सोनी खुद अपनी गाड़ी से उतरे और यातायात व्यवस्था बनाने में जुट गए। उनकी यह पहल कामयाब हुई और वे यातायात व्यवस्था बनाने में कामयाब हुए। उनकी इस पहल से एक ओर लोग सराहना कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कई जिद्दी कार सवार थे जो रांग साइड से चल रहे थे। उन्हें भी कड़ी समझाइश देते हुए उन्हें फटकार भी लगाई।
दरअसल, इन दिनों मुख्य मार्ग में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। जिससे सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। नाली निर्माण के लिए सड़क की भी खुदाई की गई है। जिससे बीच शहर में आवागमन करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि दोनों ओर की सड़क खचाखच भर गई थी। मेटाडोर व अन्य वाहनों में भाजपा कार्यकर्ता सवार होकर सड़क पर झंडा बेनर पोस्टर लेकर सड़क से गुजर रहे थे। जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुई।
बल पड़ रहे कम
दरअसल, विधानसभा चुनाव में बलों को एएफसटी टीम के अलावा कलेक्टोरेट व अन्य स्थानों में लगा दिया गया है। जिससे बल की कमी महसूस की जा रही है। इसी तरह थानों के बल को चेक पोस्ट में भी लगाई गई है। ऐसे दौर में पुलिस को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अपराधों की विवेचना में भी दिक्कतें हो रही है।
---------------
Published on:
27 Oct 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
