24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इडी, आईटी के अधिकारी मध्यप्रदेश में क्यों नहीं जा रहे छापेमारी के लिए: सीएम

इडी, आईटी के अधिकारी छापेमारी के लिए मध्यप्रदेश में क्यों नहीं जा रहे। सबकी नजर छत्तीसगढ़ में ही क्यों पड़ी है। क्योंकि सब जान रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एक चौथाई बहुमत की सरकार है। जो केंद्र को पच नहीं रहा है और लगातार छत्तीसगढ़ पर ही पैनी नजर गड़ाई हुई है।

2 min read
Google source verification
इडी, आईटी के अधिकारी मध्यप्रदेश में क्यों नहीं जा रहे छापेमारी के लिए: सीएम

प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री

जांजगीर-चांपा। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शुक्रवार की सुबह प्रेस वार्ता में पत्रकारों के बीच संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात का प्रमुख उद्देश्य अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां प्रदेश को लोगों को सही सलामत मिल रहा है या नहीं इसकी समीक्षा के लिए सभी विधानसभा में दौरा कर रहे हैं। जिसमें सभी जिलों से संतोषप्रद जवाब मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला वैसे भी शिक्षित व सिंचित जिला है। यहां की जनता व किसान काफी जागरूक हैं। लोग सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस दिनों लगातार इडी व आईटी का छापा छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है। इससे साफ हो रहा है कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ में एक चौथाई से जीत हासिल कर भलीभांति चला रही है जो उन्हें पच नहीं रहा है। यही इडी व आईटी वाले मध्यप्रदेश में छापेमारी क्यों नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि वहां भाजपा की सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि इडी व आईटी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। इन्हीं इडी व आईटी वालों को पिछली सरकार के सीएम के करोड़ों रुपए के घोटाला दिखाई नहीं पड़ रही है। बीते १५ सालों में डॉ. रमन सिंह से पूरे प्रदेश करोड़ों रुपए का घोटाला किया वह दिखाई नहीं पड़ रहा है। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कमिश्नर संजय अलंग, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
जिला मुख्यालय में बनेगा प्रेस क्लब भवन
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि सभी जिलों में प्रेसक्लब भवन है लेकिन जांजगीर ही एक ऐसा जिला है जिसके पास खुद का प्रेसक्लब भवन नहीं है। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जांजगीर में भी प्रेसक्लब भवन की घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर की ओर इशारा करते हुए भवन की अनुशंसा करने की बात कही। जिससे प्रेस दिर्खा के लोगों ने सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया।