
Breaking : रोपा लगाने गए तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअरों का हमला, अस्पताल दाखिल
नवागढ़. सोमवार को खेती-किसानी के लिए गए तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअरों ने धावा बोल दिया। झाड़ी के इर्द-गिर्द टहल रहे युवक जंगली सूअरों को देख नहीं पाए और जैसे ही युवक देखने के बाद भागने की कोशिश की तो जंगली सुअरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में घायल लोगों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार ये ग्रामीण रोपा लगाने खेत गए हुए थे, वहीं झाडिय़ों के बीच जंगली जानवर विचरण कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर उन पर नहीं पड़ी और वे खेती किसानी में मस्त थे, जैसे ही उनकी नजर सूअरों पर पड़ी वे भागने की कोशिश किए लेकिन तब तक जंगली सूअरों ने तीनों ग्रामीणों को घायल कर दिया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Updated on:
06 Aug 2018 11:29 am
Published on:
06 Aug 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
