
विकाखंड बलौदा के ग्राम पंचायत पोच में इन दिनों मनरेगा योजना में जमकर धांधली की जा रही है। योजना के तहत जोगीसागर तालाब का गहरीकरण कराया जा रहा है जिसकी लागत 10 लाख है जिसमें काम करने वाले मजदूर कि संख्या लगभग 120 बताई जा रही है। लगातार 3-4 दिनों से जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा है। मनरेगा योजना को सरकार ने जिस उदेश्य से शुरू किया गया था वह अपने लक्ष्य से पूरी तरह से भटक चुकी है। मनरेगा में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन चला कर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम मे रोजगार गरंटी कार्य के लिए शासन की ओर से रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है इनके सामने नियमों की धज्जियां उडायी जा रही है। फर्जी मस्टररोल भर कर पैसा निकाला जा रहा है।
-मामले की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो गलत करने वालो पर कार्यवाही कि जाएगी- एलपी राठौर, पीओ
-तालाब मे मजदूरों से काम कराया जा रहा है। तालाब के एक किनारे मजदूरों ने काम करने से इंकार कर दिया। मजबूरी में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। जिसका मूल्यांकन ईजी द्वारा नहीं किया गया है- सरपंच सरस्वती देवी साहू
Published on:
08 Apr 2018 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
