26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में ४८ घंटे के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट

जिले में मौसम का मिजाज बादल छंटते ही तीन दिनों से फिर से बदल गया। मौसम विभाग ने ४८ घंटे का शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इसलिए इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इससे बचने के लिए एडवायजरी भी जारी की है।

2 min read
Google source verification
जिले में ४८ घंटे के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट

sadak suna

इस बार मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज ठंड पड़ रहा है। इस बार ठंड सीजन में कई बार बारिश हुई। मौसम साफ होते ही एक बार फिर से ठंड जोर पकड़ लिया है। दिन और रात के तापमान में तेजी गिरावट दर्ज हुई। बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ और अन्य सिस्टम के कमजोर होते ही उत्तर की ठंडी हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। रविवार को न्यूनतम तापमान १० डिग्री तो अधिकतम २२ डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने आगे ४८ घंटे के लिए शीतलहर चलने व कोल्ड-डे के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे जिले में सोमवार व मंगलवार को कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना है। इसके पहले मौसम बदलने के कारण बदली के कारण ठंड गायब सा हो गया था। मौसम शुष्क होते ही फिर से ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। मौसम के इस अचानक से फिर बदलाव में लोगों की तबियत खराब भी हो सकता है। इसलिए लोगों को फिर से मौसम को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ा सा लापरवाही घातक हो सकता है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का लक्षण भी सर्दी, खांसी ही है। इसलिए इस शीतलहर में लोगों को बहुत सावधानी की जरूरत है। इसके अलावा सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी
मौसम विभाग ने आगे ठंड बढऩे को लेकर कृषि, पशुपालन व आम लोगों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। इसके अनुसार पर्याप्त गर्म कपड़े पहने, आपातकालीन दवाईयां रखे, ठंडी हवा से बचने इनडोर रहे, गीले कपड़े न पहने, दस्ताने को प्राथमिकता दे, मौसम की खबरों से अपडेट रहे, गर्म पानी पीएं, तबियत बिगडऩे पर तत्काल अस्पताल पहुंचे, शराब न पीएं। इसी तरह फसलों व जानवरों के लिए भी ठंड से बचने एडवायजरी जारी की है।
वर्जन
ठंडी और शुष्क हवा उत्तर से आने की संभावना है। इससे सोमवार व मंगलवार को एक-दो पैकेट में शीतलहर की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। इस दौरान सुबह हल्की से मध्यम घना कोहरा बनने की संभावना है।
एचपी चंद्रा, वरिष्ठ निदेशक मौसम विभाग रायपुर
-----------