20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश पर एक युवक ने पड़ोस के युवक पर लाठी से कर दिया हमला, मौत

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कुलीपोटा निवासी सुरेंद्र दास महंत पिता राखी दास पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

2 min read
Google source verification
पुरानी रंजिश पर एक युवक ने पड़ोस के युवक पर लाठी से कर दिया हमला, मौत

जांजगीर-चांपा. कुलीपोटा में शनिवार की शाम पुरानी रंजिश पर एक युवक ने पड़ोस के युवक पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कुलीपोटा निवासी सुरेंद्र दास महंत पिता राखी दास पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वह शराब के नशे में आए दिन पड़ोस के लोगों से विवाद करता था। उसका पड़ोसी रामस्वरूप पिता मोहन लाल साहू (35) से दो साल पहले विवाद हुआ और मारपीट भी हुई थी।

रामस्वरूप को सुरेंद्र ने मारा था। इसमें उसके आंख के पास चोटें आई थीं। हर बार की तरह सुरेंद्र शनिवार की शाम को शराब पीकर रामस्वरूप को गाली गलौच कर रहा था। रामस्वरूप उसकी गाली सुनकर उसके घर लाठी लेकर पहुंचा और उसकी ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। पिटाई से सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामस्वरूप को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवाया। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने आरोपी रामस्वरूप के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read More : भीमा तालाब अब नहर के पानी से होगा जलमग्न, लोगों को मिलेगा साफ-सुथरा पानी

नाबालिगों को भगाने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर दो नाबालिग लड़कियों को भगाकर रायपुर की ओर ले जाने वाले दोनो युवकों को पुलिस ने बिल्हा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धारा ३६६, 376 के तहत जुर्म दर्ज कर उन्हे जेल दाखिल कर दिया है। बलौदा पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास रहने वाले दो लोगों ने ११ अप्रैल को बलौदा थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अप्रैल को उनकी नाबालिग बेटियां घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं। पुलिस ने तत्काल धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कापन के दो युवक दो नाबालिग लड़कियों के साथ बिल्हा रेलवे स्टेशन में संदिग्ध रूप से घूमते देखे गए हैं।

पुलिस को यह पता चला कि वो दोनों रायपुर जाने की योजना बना रहे हैं। बलौदा पुलिस की टीम उन्हें पकडऩे के लिए तत्काल रवाना हुई और बिल्हा के रेलवे स्टेशन पहुंचकर दोनों युवकों को नाबालिगों के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक कापन नैला के किरण कुमार पिता मनहरण लाल कुर्रे (२१) तथा विजय कुमार पिता समेलाल मोहले (२०) थे। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से दोनों नाबालिग लड़कियों को पकड़ लिया। चारों को पकड़कर बलौदा थाना लाया गया। उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी युवकों को धारा ३६३, ३६६, ३७६ के तहत जुर्म दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है।