CG News: काफी दिनों से विवादों से घिरे थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह को एसपी ने आखिरकार वहां से हटा दिया है। उन्हें मानव तस्कर निरोधक इकाई का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर हाल ही में दीगर जिले से आमद दिए निरीक्षक जय कुमार साहू को बिर्रा थाने का कमान सौंपा गया है।
गौरतलब है कि बीते दो-ढाई सालों से एक ही थाने में जमे उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह का विवादों से पुराना नाता था। हर शिकायतों में लेन-देन की बातें चाहे थाना क्षेत्र में रेत उत्खनन, गांजा तस्करी, अवैध शराब बिक्री, बीच में जुआ खिलवाना सहित उनकी दर्जनों शिकायत आईजी तक पहुंच चुकी थी।
शनिवार को फिर विधायक बालेश्वर साहू एवं उनके करीबी निखिल साव ने पत्रिका की खबर को लेकर आईजी से शिकायत की। आईजी ने विधायक की शिकायत को गंभीरता से लिया और एसपी विजय पांडेय को आदेशित किया कि बिर्रा थाना प्रभारी को हटा दिया जाए। फिर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी के पद से हटाकर एसपी आफिस में अटैच कर दिया। उन्हें मानव तस्कर निरोधक इकाई का प्रभारी बनाया गया है।
पूर्व एसपी विवेका शुक्ला ने किसी भी थाना प्रभारी को नहीं छेड़ा। लाख शिकायत के बाद भी उन्होंने किसी थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की। इसके चलते जिले की पुलिसिंग बेहद खराब हो चुकी थी। लेकिन वर्तमान में चुस्त पुलिसिंग के चलते गलत काम करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पहले हद तो तब हो गई थी जब हत्या जैसे मामले में बिर्रा थाना प्रभारी पर एक लाख रुपए लेकर अपराध की विवेचना में नरमी लाने का आरोप लगा था। इसके चलते पुलिसिंग की बदनामी हुई थी। लेकिन तत्कालीन एसपी व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह की सेहत में कोई असर नहीं पड़ा था। लेकिन अब ऐसे लोग बेनकाब होते जा रहे हैं।
Updated on:
06 Jul 2025 03:46 pm
Published on:
06 Jul 2025 03:45 pm