6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर में 35 लाख का गांजा पकड़ाया, यात्री बस में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने बिहार व बंगाल के 2 युवक को दबोचा

Ganja Smuggling Case: गुरूवार को जशपुर जिले के कांसाबेल पुलिस ने 18 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

2 min read
Google source verification
जशपुर में 35 लाख का गांजा पकड़ाया, यात्री बस में छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने बिहार व बंगाल के 2 युवक को दबोचा

Ganja Smuggling Case: गुरूवार को जशपुर जिले के कांसाबेल पुलिस ने 18 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नशे की खेप की तस्करी के आरोप में पकड़ में आए, दोनो आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और ओडिशा से सूटकेस में भरकर बस में सवार होकर जशपुर जिले के रास्ते से होकर गांजा की तस्करी कर रहे थे।

जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों पृथ्वी कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी गोरखपुर संडा जिला लखीसराम बिहार और अंशु कुमार उम्र 19वर्ष निवासी मेंहदी बगान जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, के विरुद्ध थाना कांसाबेल में 20-बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ऐसे पकड़ाए युवक

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मार्च को कांसाबेल पुलिस की टीम को, मुखबिर के जरिए एक पुख्ता सूचना मिली कि, दो व्यक्ति रांची से कांसाबेल होकर अंबिकापुर जाने वाली, एक यात्री बस में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना कांसाबेल पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मामले से अवगत कराते हुए, उनके दिशानिर्देश में त्वरित कारवाही करते हुए कांसाबेल मेन रोड पर बस को रोककर घेराबंदी कर तलाशी ली गई।

पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वे झारसुगुड़ा ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा दोनों तस्करों से उनके मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा, कहां से लाया गया था, इस संबंध में पुलिस के द्वारा जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ रुपये का गांजा जब्त, पैकेट खोला तो फटी रह गईं पुलिसवालों की आंखें, ट्रक से भेजा जा रहा था UP

अंबिकापुर में गांजा को बेचने की बात कबूली

यात्री बस की तलाशी के दौरान दो व्यक्ति पृथ्वी कुमार और अंशु कुमार के पास से रखे एक बैग व ट्रॉली अटैची से 18 पैकेट मिले, जो कि पीले रंग की प्लास्टिक टेप से कसकर बनाया गया था मिला। पैकेट को खोलकर चेक करने पर उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसका कुल वजन 18 किलो 500 ग्राम है। जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया। साथ ही दोनो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए से अधिक है।

पुलिस ने ऑपरेशन आघात के नाम से नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जनता से अपील है कि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई अवैध गतिविधियां हो रही हैैं, तो मुझे मोबाइल से सूचित करें, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। -शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग