15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3rd Phase Voting 2024: मतदान केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, 8 वोटर घायल… मची खलबली

रायगढ़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जशपुर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हादसे में मतदान करने कतार में लगे 8 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
honey bee attack on voter honey bee attack on polling booth honey bee attack in cg poll center

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान जारी है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 13. 24 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में भारी भीड़ है। रायगढ़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जशपुर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हादसे में मतदान करने कतार में लगे 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जशपुर की विधायक ने अस्पताल पहुंच कर घायल वोटरों से मुलाकात की। मतदान केंद्र में मधुमक्खियों के हमले से मतदाताओं में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: 3rd Phase Voting 2024: इस पोलिंग सेंटर में पहले 15 मिनट में ही हो गया शत-प्रतिशत मतदान

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव

- तीसरे चरण में 82 हजार जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
- कुल मतदाता - 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285
- पुरुष मतदाता - 69 लाख 33 हजार 121
- महिला मतदाता - 69 लाख 67 हजार 544
- तृतीय लिंग मतदाता - 620
- 18 से 19 साल के मतदाता - 3 लाख 98 हजार 416
- 20 से 29 साल के मतदाता - 31 लाख 92 हजार 602
- दिव्यांग मतदाता - 1 लाख 29 हजार 481
- 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता - 61 हजार 715
- 100 प्लस मतदाता - 2 हजार 174
- सेवा मतदाता - 1005

तीसरे चरण में वोटिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

- कुल मतदान केंद्र - 15 हजार 701
- कुल BU (Balloting Unit)- 37 हजार 855
- कुल CU (Control Unit) - 19 हजार 97
- कुल VVPATVoter (Verifiable Paper Audit Trail) - 20 हजार 984

मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चूका है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए ख़ास व्यवस्था की है। वोटरों के लिए हर मतदान केंद्र में ठंडा पानी, निम्बू पानी, शरबत और ओरआरएस का घोल की व्यवस्था की है।

- गर्मी से बचने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है।
- कतार में लगे मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था की गई है।
- मतदान केंद्र में अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लिए वेटिंग रूम और ख़ास बुजुर्ग मतदाताओं और बीमार मतदाताओं के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है।