Bijapur Naxal Encounter: नक्सल विरोधी अभियान पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जहां तक शांति वार्ता की बात है, जब से हम सत्ता में आए हैं, हमने उनके (नक्सलियों) लिए दरवाजा खुला रखा है। उनसे बार-बार कहा गया है कि आप लोग गोली और हिंसा की यह भाषा छोड़कर विकास से जुड़िए और मुख्यधारा में आइए और बहुत से लोग आए भी हैं।
Bijapur Naxal Encounter: लेकिन जो लोग अब नहीं मानेंगे, जो बंदूक या हिंसा की भाषा समझते हैं। सरकार उनके साथ उसी हिसाब से निपटने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा और मुझे पूरा विश्वास है कि यह पूरा होगा।