16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: गौवंश मांस पकाने का मामला, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल…

CG News: जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराई टोली-मुंडाटोली में गौवंश की हत्या कर उसका मांस पकाने और खाने के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification
गौवंश मांस पकाने का मामला,(photo-unsplash)

गौवंश मांस पकाने का मामला,(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराई टोली-मुंडाटोली में गौवंश की हत्या कर उसका मांस पकाने और खाने के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बगीचा पुलिस को 12 जुलाई की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुंडा टोली निवासी मनोज तिर्की ने एक गौवंश की हत्या कर उसका मांस अपने घर में पकाकर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एसपी श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश में तत्काल कार्रवाई की।

CG News: गौवंश मांस पकाने का मामला

पुलिस टीम ने आरोपी मनोज तिर्की के घर दबिश देकर वहां से 1.5 किलो कच्चा तथा 100 ग्राम पका हुआ मांस जब्त किया। पशु चिकित्सक द्वारा परीक्षण में वह मांस गौवंश का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मनोज तिर्की एवं उसकी पत्नी श्यामपति तिर्की को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्यामपति तिर्की, 35 वर्ष, मुंडा टोली मनोज तिर्की, 40 वर्ष, मुंडा टोलीअलबीनुस तिर्की, 39 वर्ष, सराई टोली,अशोक केरकेट्टा, 42 वर्ष, सराई टोली,चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

CG News: फरार आरोपियों की तलाश जारी

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी सुशील खाखा, सतीश एक्का, अशित खाखा और विल्सन तिर्की—अब भी फरार हैं। पुलिस ने कहा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एएसआई उमेश प्रभाकर, नरेश मिंज, बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे, नगर सैनिक विनोद कुजूर एवं बलिराम की विशेष भूमिका रही।