8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: पिता ने अपनी ही मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से सिर पर किया वार, फिर…

CG Murder Case: एक व्यक्ति अपने घर से धारदार हथियार दौली लेकर पहले पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया जब पत्नी अपनी जान बचकर भागी तो आरोपी अपने मासूम बच्ची पर वार कर उसे उठाकर आंगन में फेंककर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
पति-पत्नी के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से युवक की मौत, इस हाल में देख चीख उठे परिजन

CG Murder Case: जशपुर पुलिस चौकी दोकडा बोडाटोंगरी ढोढीबहार में रविवार को अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति अपने घर से धारदार हथियार दौली लेकर पहले पत्नी को मारने के लिए दौड़ाया जब पत्नी अपनी जान बचकर भागी तो आरोपी घर के बरामदे में खेल रही अपने दो वर्षीय अबोध बालिका के गर्दन में दौली से वार कर उसे उठाकर आंगन में फेंककर फरार हो गया। मृत बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बेटी की हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है।

जानें पूरा मामला

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी दोकड़ा अंतर्गत ग्राम बोडाटोंगरी ढोढीबहार निवासी विमल मिंज रविवार को गांव के कोसाबडी में चौकीदारी का काम करने गया था वहां से काम करके दिन के करीब 2:00 बजे घर लौटा। तो उसकी पत्नी स्मिता मिंज उसे खाना खाना खाने के लिए पूछी तो विमल बोला कि खाना नहीं खाउंगा तुम लोगो को खाना है तो खाओ। यह कहकर विमल बरामदे में लगे हुए कुर्सी में बैठ गया।

उस समय विमल की 2 वर्षीय बेटी प्राची घर के बरामदा में खेल रही थी और स्मिता मिंज घर को गोबर से लिपाई कर रही थी। तभी शाम करीब 4:00 विमल मिंज अचानक घर से धारदार हथियार दौली लेकर आया और स्मिता को मारने दौड़ाया तो स्मिता भागकर आंगन के तरफ चली गई। तब आरोपी विमल बरामदे में खेल रही अपनी 2 वर्षीय बेटी प्राची के गर्दन पर दौली हथियार से वार करने के बाद अबोध बालिका को उठाकर घर के आंगन के तरफ फेंक दिया।

इस हादसे को आंखों के सामने घटते हुए देखकर बदहवाश स्मिता दौड़कर अपनी बेटी के पास पहुंची तो देखी कि बालिका के गर्दन के दाहिने तरफ काफी गहरा लम्बा जख्म हो गया है और वहां से काफी खून निकल रहा है।

यह भी पढ़े: Constable murder case: आरक्षक की हत्या के मामले में झारखंड के 4 रेत तस्कर गिरफ्तार, 2 सगे भाई भी शामिल

बच्ची की हुई मौत

तब स्मिता शोर मचा कर पड़ोसियों को बुलाई तो वहां पड़ोसी पुनीता, संजीता एक्का एवं गांव के कई लोग पहुंच गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बालिका प्राची को ईलाज के लिए निजी वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल कुनकुरी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने जांच कर बालिका प्राची को मृत घोषित कर दिया। स्मिता मिंज की रिपोर्ट पर दोकडा पुलिस चौकी में आरोपी विमल मिंज के खिलाफ अपनी अबोध बेटी की हत्या करने पर धारा 103 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग