
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक, जिला नगर सेनानी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी के उपस्थिति में विगत दिवस होली त्यौहार, रमजान की जुमे की नमाज और चालीसा काल शांति पूर्ण रूप से मनाये जाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में होली त्यौहार, रमजान तथा चालीसा काल सौहार्दपूर्ण से मनाए जाने हेतु समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। साथ ही होलिका दहन के दिन होलिका दहन चिन्हांकित स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का निर्णय लिया गया है।
होली के दिन शांति पूर्ण बनाए रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग टीम की निगरानी रखने एवं सभी आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया। होली दिवस के दिन रमजान का रोजा और जुमे की नमाज होने के कारण मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। होली के दिन शुक्रवार को चर्च में समय दोपहर 12:00 बजे से क्रूस रास्ता एवं मिस्सा पूजा होगा। जिसके लिए चर्च के पास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि होली दिवस को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा दल, एबुलेंस इत्यादि का प्रबंध किया जाएगा। होली दिवस को नहाने वाले स्थल, तालाब, डेम, नदी, पर गोताखोरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार अग्निशमन वाहन भी तैयार रखने का निर्देश जिला कमांडेंट नगर सेना को दी गई है।
उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। स्पीड बाइक्स, तीन सवारी बाइक पर निगरानी रखने तथा कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। होलिका दहन के स्थानों का विद्युत विभाग निरीक्षण करेंगे कि उस स्थानों पर कोई विद्युत तार को हानि न पहुंचे। किसी व्यक्ति के मना करने पर जबरदस्ती रंग इत्यादि नहीं लगाया जाए।
Published on:
13 Mar 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
