27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: विधायक रायमुनी भगत को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में FIR निरस्त…

Jashpur News: जशपुर विधायक रायमुनी भगत विरुद्ध हेरमोन कुजूर मामले में न्यायालय सत्र न्यायाधीश जशपुर ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उक्त आदेश के तहत विधायक रायमुनी भगत को बड़ी राहत दी गई है...

2 min read
Google source verification
CG News: विधायक रायमुनी भगत को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में FIR निरस्त...

CG News: जशपुर विधायक रायमुनी भगत विरुद्ध हेरमोन कुजूर मामले में न्यायालय सत्र न्यायाधीश जशपुर ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उक्त आदेश के तहत विधायक रायमुनी भगत को बड़ी राहत दी गई है, वहीं उनके विरुद्ध हुए एफआईआर के आदेश को निरस्त भी कर दिया है।

ज्ञात हो कि गत दिनों न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर द्वारा आपराधिक प्रकरण क्र.-0 10/2025 हेरमोन कुजूर विरुद्ध रायमुनी भगत में पारित आदेश दिनांक 06/01/2025 जिसके द्वारा पुनरीक्षणकर्ता के विरुद्ध धारा 196, 299, 302 बीएनएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर पुनरीक्षणकर्ता की उपस्थिति के लिए समंस जारी करने का आदेश दिया गया। उक्त मामले में न्यायालय सत्र न्यायाधीश जशपुर जिला ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए मामले में अपना फैसला सुनाया है। जिसमें विधायक रायमुनी भगत को राहत देते हुए उनके विरुद्ध हुए एफआईआर को निरस्त कर दिया गया है।

न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आप. प्रकरण क्र. 10/2025 हेरमोन कुजूर विरुद्व रायमुनी भगत में पारित आदेश दिनांक 06/01/2025 पूर्णत: विधिक आधारों पर आधारित न होने से अपास्त किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

कोर्ट ने कहा पुनरीक्षणकर्ता को सुनवाई का अवसर नहीं दिया जाना अनुचित

न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर के द्वारा आदेश में कहा गया कि पुनरीक्षणकर्ता द्वारा लिया गया प्रथम आधार कि न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर के द्वारा अपराध का संज्ञान लिए जाने से पूर्व पुनरीक्षणकर्ता को सुनवाई का अवसर नहीं दिया जाना अनुचित प्रतीत होता है।

न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर के द्वारा दिनांक 06/01/2025 को पुनरीक्षणकर्ता के विरुद्व धारा 196, 299, 302 बीएनएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 66 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करने से पूर्व पुनरीक्षणकर्ता को सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया, जिसके कारण न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर द्वारा आप. प्रकरण क्र-ं0 10/2025 हेरमोन कुजूर विरुद्ध रायमुनी भगत मे पारित आदेश दिनांक 06/01/2025 पूर्णत: 4 विधिक आधारो पर आधारित न होने से स्थिर रखे जाने योग्य प्रतीत नहीं होता।

अत: आलोच्य आदेश दिनांक 06 जनवरी 2025 अपास्त किया जाता है, तथा प्रकरण न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जशपुर को इस निर्देश के साथ प्रतिप्रेषित किया जाता है कि वे परिवाद पर संज्ञान लेने से पूर्व पुनरीक्षणकर्ता को सुनवाई का अवसर प्रदान करें और उसके पश्चात पुन: आदेश पारित करें।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग