7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rape Case: प्यार और शादी करने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, लाखों रुपए का भी लगाया चूना, जानें मामला…

CG Rape Case: पुलिस की पूछताछ में आरोपी जाहिद हुसैन उम्र 29 वर्ष द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, FIR कर पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को जशपुर पुलिस ने भादवि की धारा 366, 376-2 तथा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

CG Rape Case: लाइसेंस दिलवाने के नाम पर ठगी

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी जाहिद हुसैन वर्ष 2023 से अब तक उसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया को शादी का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है।

इस दौरान आरोपी जाहिद ने पीड़िता को अपने साथ लेकर अंबिकापुर में एक किराए के घर में भी रखा था, साथ ही पीड़िता से मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए भी लिए थे। लेकिन पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी जाहिद से शादी करने का दबाव बनाया गया, तो आरोपी शादी करने से मना कर रहा है तथा प्रार्थिया द्वारा दिए पैसे को वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Rape case: महिला से बलात्कार के बाद बना लिया था वीडियो, वायरल कर दूंगा कहकर 8 माह बाद दोबारा किया रेप

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

CG Rape Case: रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी जाहिद घटना कारित कर फरार था, विवेचना दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम सन्ना में है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सन्ना से हिरासत में लेकर लाया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी जाहिद हुसैन उम्र 29 वर्ष द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया की जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराध के लिए संवेदनशील है, अपराध कायम करने के बाद आरोपी को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग