
CG Rape Case: शादी का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करने और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को जशपुर पुलिस ने भादवि की धारा 366, 376-2 तथा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी जाहिद हुसैन वर्ष 2023 से अब तक उसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया को शादी का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है।
इस दौरान आरोपी जाहिद ने पीड़िता को अपने साथ लेकर अंबिकापुर में एक किराए के घर में भी रखा था, साथ ही पीड़िता से मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए भी लिए थे। लेकिन पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी जाहिद से शादी करने का दबाव बनाया गया, तो आरोपी शादी करने से मना कर रहा है तथा प्रार्थिया द्वारा दिए पैसे को वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है।
CG Rape Case: रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी जाहिद घटना कारित कर फरार था, विवेचना दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम सन्ना में है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सन्ना से हिरासत में लेकर लाया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी जाहिद हुसैन उम्र 29 वर्ष द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया की जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराध के लिए संवेदनशील है, अपराध कायम करने के बाद आरोपी को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Published on:
28 Feb 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
