
"सट्टे पे सट्टा, भूपेश कका" गृह मंत्री अमित शाह जशपुर में की चुनावी सभा
जशपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पक्ष में प्रचार करने अमित शाह आज जशपुर पहुंचे। जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। शाह बोले - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। अरे भाई कम से कम महादेव को तो छोड़ देते... आज बच्चा-बच्चा कह रहा है, सट्टे पे सट्टा, कौन कर रहा तो भूपेश काका।"
इस जनसभा में गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वे बोले - छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने ढ़ेर सारे घोटाले किए है। भाजपा की सरकार आने के बाद सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। भाजपा छत्तीसगढ़ में फैक्ट्री इंडस्ट्री बनाकर युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी, साथ ही एक लाख खाली पदों पर भर्ती कराएगी। छत्तीसगढ़ नक्सल क्षेत्र से भरा हुआ है। हमारे प्रदेश में कुछ जिले अब तक नक्सली आतंक से पीड़ित है। हम पर भरोसा कीजिए डबल इंजन की सरकार आएगी तो प्रदेश को नक्सल से मुक्त कराएगी।
हमने तय किया है प्रदेश में सभी को पांच किलो अनाज हर महीने मुफ्त में मिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों का कभी सम्मान नहीं किया। हमने आदिवासी घर की बेटी को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज को सम्मानित किया। कांग्रेस के समय आदिवासी का बजट 29 करोड़ का था। हमने 1 लाख 20 हजार करोड़ का बजट किया है। छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार बनाए जो मोदी जी के साथ मिलकर प्रदेश का विकास करे।
Published on:
09 Nov 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
