25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: चौंक गए भाजपाई जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में आया भाजपा पार्षद का नाम

कांग्रेस ने अपने खेमे में चौरसिया को लेते हुए नगरपालिका के वार्ड नम्बर 8 से जारी किया टिकट।

2 min read
Google source verification
निकाय चुनाव: चौंक गए भाजपाई जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में आया भाजपा पार्षद का नाम

निकाय चुनाव: चौंक गए भाजपाई जब कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में आया भाजपा पार्षद का नाम

जशपुरनगर । छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के कारण प्रदेश के बड़ी पार्टियों के बीच दंगल का नज़ारा है। गुरुवार को जशपुर नगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिससे जिले की राजनीति में तूफ़ान आ गया। दरअसल काँग्रेस द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में भाजपा पार्षद सुबोध चौरसिया का नाम देखकर सभी अचंभित है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस ने सीधा भाजपा के पार्षद को टिकट थमा दिया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपाई खेमे में बगावत और अल्टी पलटी का खेल खत्म होने का नाम नही ले रहा । इस मामले में बताया जा रहा कि नए चेहरे को आगे लाने की भाजपाई नीति के चलते पार्टी ने सुबोध चौरसिया को टिकट नही दिया जिसका फायदा उठाते हुए काँग्रेस ने उन्हें न केवल अपने खेमे में ले लिया बल्कि उन्हें नगरपालिका के वार्ड नम्बर 8 से टिकट भी जारी कर दिया ।

आपको बता दें कि सुबोध चौरसिया बीते 2014 के नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे उन्होंने अपने वार्ड से भाजपा के बड़े नेता नरेश नन्दे को पराजित किया था बाद में उन्होंने भाजपा प्रवेश कर लिया था और ये भाजपा के पार्षद बन गए थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी से इनकी अनबन हुई और इन्होंने पार्टी से किनारा करते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया अब ये काँग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं।

Click & Read More Chhattisgarh News .

इस सिरफिरे शख्स ने दी थी बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टरों को जान से मारने की धमकी, मुंबई से हुआ गिरफ्तार

13 लाख की लूट का मास्टर माइंड निकला भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

महिला मोर्चा का फूटा आक्रोश कहा - गद्दारों को टिकट बांट रही भाजपा, सामूहिक इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी

रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये तीनों रूट की कई ट्रेनें